सीएम अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे पार्टी अध्यक्ष का चुनाव, सोनिया से मुलाकात के बाद दिया बड़ा बयान: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच दिल्ली से निकल कर आई अभी की सबसे बड़ी राजनीतिक खबर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया में दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मैं नहीं लड़ रहा हूं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, दो दिन पूर्व राजस्थान में जो हुआ उससे मैं हूँ बहुत आहत, उसके लिए मैंने सोनिया गांधी से मांगी है माफ़ी, प्रदेश का मुख्यमंत्री और CLP लीडर होने के बावजूद भी परंपरा के अनुसार पहली बार एक लाइन का प्रस्ताव नहीं करवा पाया पारित,’ हालांकि इससे पहले आए दिग्विजय सिंह के बयान से ही यह बात हो गई थी क्लियर कि सीएम गहलोत नहीं लड़ेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव, दिग्विजय सिंह ने आज एलान करते हुए कहा कि मैं कल भरूंगा पार्टी अध्यक्ष के लिए नामांकन का पर्चा, इससे पहले लगाए जा रहे थे सीएम अशोक गहलोत के नामांकन करने के कयास, ऐसे में अब सबकी निगाहें टिकी सोनिया गांधी के अगले कदम पर, क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहेंगे अशोक गहलोत?