cm ashok gehlot took advantage of the opportunity reminded pm modi of the old promise of ercp in front of a huge crowd
cm ashok gehlot took advantage of the opportunity reminded pm modi of the old promise of ercp in front of a huge crowd

राजस्थान दौरे पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, कृषि राज्य मंत्री व बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और जसकौर मीणा भी मंच पर रहे मौजूद, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया PM मोदी का स्वागत, वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में पीएम मोदी को याद दिलाया पुराना वादा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग, सीएम गहलोत ने कहा- इस परियोजना से प्रदेश के 13 जिले होंगे लाभान्वित, मेरी आपसे विनती है इस योजना से घोषित करें राष्ट्रीय परियोजना, इसके साथ गहलोत ने यह भी कहा कहा कि 10 दिन पहले भी आए आए रहे थे देवनारायण जन्मोत्सव के मौके पर प्रदेश में, आज फिर आये हैं आप राजस्थान में, 10 दिन में प्रदेश में दूसरी बार आना रखता है मायने, आप ऐसी तरह आते रहे प्रदेश में,’ थोड़ी देर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Leave a Reply