भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक मामले को लेकर विपक्ष के साथ-साथ अब अपनों के निशाने पर आई गहलोत सरकार, तो वहीं अब पेपरलीक मामले को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया पलटवार, सीएम गहलोत ने कहा- ‘हमें नेता या अधिकारी या जो भी सरगना है का बता दें नाम, हम कर देंगे कार्रवाई, हमने पेपर लीक करने जिन लोगो पर कार्रवाई की है वह सरगना ही हैं, जिसने भी पेपर लीक किए हैं, षड्यंत्र किए हैं, उनकी तह तक पहुंचें और हम पहुंचे भी हैं, आगे भी नहीं छोड़ें उन लोगों को, कई लोग ले रहे हैं अधिकारियों-नेताओं के नाम, बता रहे हैं ये है उनका षड्यंत्र, जबकि पेपर लीक मामले में कोई नेता या अधिकारी नहीं है शामिल, पेपर लीक गिरोह सक्रिय है, हमनें उन पर कार्रवाई की है, मकान ध्वस्त कर दिए, कोचिंग संस्थान ध्वस्त कर दिया, गिरफ्तार कर लिए, कानून बना दिए, सरकार यही तो कर सकती है, इससे पहले बीजेपी सरकार में भी हुए थे पेपर लीक, लेकिन नहीं की थी कोई कार्रवाई, यूपी और एमपी में भी हो रहे हैं पेपर लीक, विपक्ष फैला रहा है भ्रम, विपक्ष बौखला गया है सरकार की उपल्बधियों से, इसलिए विपक्ष के लोग गुमराह कर रहे हैं लोगों को,’ इससे पहले सोमवार को सचिन पालयट ने नागौर के परबतसर में कहा था कि पेपर लीक मामले में दलालों की बजाय सरगनाओं पर हो कार्रवाई, हालांकि, सीएम गहलोत ने सीधे तौर पर सचिन पायलट का नहीं लिया नाम, लेकिन माना जा रहा है कि सीएम गहलोत ने सचिन पायलट को दिया है ये जवाब