सीएम गहलोत दिल्ली में, सोनिया से मीटिंग से पहले पीके को लेकर दिया बड़ा बयान, कटारिया को बताया MD: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे दिल्ली, सोनिया गांधी के आवास पर होने वाली2अहम बैठक में लेंगे भाग, एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत सीएम गहलोत ने प्रशांत किशोर के सवाल पर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘प्रशांत किशोर बन चुके हैं देश में एक बड़ा ब्रांड, विपक्ष को एकजुट करने में उनकी रणनीति कारगर होगी साबित,’ सीएम गहलोत ने आगे कहा- देश की हालत को लेकर पीएम को चाहिए कि जनता को करें संबोधित, महंगाई को कंट्रोल करने में केंद्र सरकार हुई नाकाम,’ वहीं गुलाब चंद कटारिया के माता सीता को लेकर दिए बयान बोले गहलोत- लगता है मेंटली डिस्टर्ब (MD) हो गए हैं गुलाबचंद कटारिया, उनकी बोली जो है उसको लेकर मैंने कई बार उनको समझाने का किया है प्रयास