केजरीवाल पर बयान देना विश्वास को पड़ा भारी, पंजाब पुलिस पहुंची द्वार, कुमार ने सीएम मान को दी चेतावनी: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास के घर पर सुबह सुबह पहुंची पंजाब की पुलिस, खुद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी और सीएम भगवंत मान को दी चेतावनी, कहा- सुबह-सुबह पंजाब पुलिस पधारी है द्वार पर, एक समय मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को कर रहा हूँ आगाह, तुम दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो, वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी देगा धोखा, देश मेरी चेतावनी रखे याद,’ हालांकि अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि कुमार विश्वास के घर पर किस मामले में पहुंची है पंजाब की पुलिस, लेकिन माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले विश्वास के एक बयान को लेकर पुलिस पहुंची है उनके द्वार, जिसमें विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कट्टरपंथियों से मिलीभगत होने का लगाया था आरोप

img 20220420 103155
img 20220420 103155

Leave a Reply