CM गहलोत हुए दिल्ली रवाना, सोनिया के साथ अहम बैठक में लेंगे भाग, पीके और चिंतन शिविर पर होगा मंथन: पिछले तीन दिनों से दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर जारी सियासी हलचलें हुईं तेज, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर सहित पार्टी के शीर्ष दिग्गजों के साथ सियासी चर्चाओं का दौर लगातार जारी, इसी कड़ी में आज होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी होंगे शामिल, प्रदेश में अगले माह होने वाले चिंतन शिविर सहित कई अन्य गम्भीर मुद्दों मर होगा मंथन, वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर प्रशांत किशोर दे सकते हैं आज प्रेजेंटेशन, इसके साथ ही पीके की पार्टी में भूमिका और प्रदेश के अन्य सियासी मुद्दों पर सोनिया से गहलोत की अलग से हो सकती है चर्चा

img 20220420 094658
img 20220420 094658

Leave a Reply