शिक्षक दिवस पर सीएम गहलोत ने दी बधाई, शिक्षकों और विद्यार्थियों से की ये अपील, होगा राज्यस्तरीय सम्मान: शिक्षक दिवस आज, प्रदेश में शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का होगा आयोजन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी शिक्षकों को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णान के योगदान को स्मरण करते हुए गहलोत ने कहा- वह विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कार देने वाले शिक्षक समाज के हैं पथ-प्रदर्शक, विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान, राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षकों के सम्मान में अभिवृद्धि के लिए है कृतसंकल्पित, राज्य सरकार की ओर से शिक्षा से संबंधित अनेक योजनाएं की जा रही हैं संचालित, जिन्हें शिक्षकों की सहभागिता से ही बनाया जा रहा है सफल, शिक्षक विद्यार्थियों को सद्भावना, देशप्रेम और भाईचारे की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए करें तैयार, तो वहीं विद्यार्थी अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान की परम्परा को और बनाएं मजबूत

640 6401630815491jqvp teachers+day
640 6401630815491jqvp teachers+day
Google search engine