नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से भी होगा पास! सुप्रीम कोर्ट ही तय करेगा बिल का भविष्य

अगर शिवसेना और जदयू के सांसद भी CAB के विपक्ष में वोटिंग करते हैं तो भी बीजेपी जुटा लेगी समर्थन, अनुभवी चिदम्बरम ने पहले ही दे दिये संकेत- सुप्रीम कोर्ट तो जाना ही पड़ेगा

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. भाजपा आज राज्यसभा में फिर होगी पास और फिर सुप्रीम कोर्ट में तय करेगा नागरिकता संशोधन बिल का भविष्य! आखिर क्या मायने हैं इस बात के? क्या आज राज्यसभा में पास हो जाएगा नागरिकता संशोधन बिल? शायद हां आज राज्यसभा में पास हो जाएगा यह बिल, विपक्ष के इतने बड़े विरोध के बावजूद भाजपा CAB को पास कराने में हो जाएगी कामयाब. हालांकि देशभर में इस बिल को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. कांग्रेस सहित सभी विरोधी दल कर रहे CAB का जबरदस्त विरोध. (Chidambaram on CAB)

इधर कांग्रेस ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध के लिए पी. चिदंबरम को आगे किया है. कांग्रेस की ओर से चिदंबरम होंगे मुख्य वक्ता और रखेंगे नागरिक संशोधन बिल के बारे में पार्टी की विचारधारा. बता दें, CAB पर राज्यसभा में अपनी बात रखने से पहले ही पी. चिदंबरम यह क्लियर कर चुके हैं कि, ‘इस बिल पर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देनी ही पड़ेगी’. यानी ये बात तय है कि राज्यसभा में आज नागरिकता संशोधन बिल पास हो जाएगा, नहीं तो इतने बड़े राजनीतिज्ञ के मुंह से ये बात निकलना वाकई में है बड़ी बात. (Chidambaram on CAB)

यह भी पढ़ें: US आयोग ने कहा- CAB खतरनाक कदम, अमित शाह पर लगे प्रतिबंध, भारत ने दिया जवाब

गौरतलब है कि CAB को लेकर भाजपा ने दावा किया है कि राज्यसभा में उसके पास बिल पास कराने के लिए पूरा समर्थन है. दावे के अनुसार भाजपा के 83 सांसदों के बाद उसे जरूरत सिर्फ 37 सांसदों की होगी और इसके लिए AIDMK-11, BJD-7, JDU-6, अकाली दल-3, नॉमिनेटेड सांसद-4 और 11 अन्य सांसद इस बिल के लिए भाजपा के पक्ष में वोटिंग करेंगे.

इधर कांग्रेस की समर्थन वापस लेने की चेतावनी के बाद अभी शिवसेना का रुख क्लियर नहीं है कि वो लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी बिल के समर्थन में रहेगी या वापस पलटी खाते हुए विरोध करेगी. इसी प्रकार जेडीयू के कुछ सांसद भी भाजपा के इस बिल के पक्ष में साथ नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन भाजपा की गणित के अनुसार ये सभी सांसद भी अगर विपक्ष में वोटिंग करते हैं तो भी भाजपा जुटा लेगी समर्थन का आंकड़ा और इस तरह राज्यसभा में पास होगा नागरिक संशोधन बिल बन जाएगा कानून. शायद इसीलिए कल अपने बयान में अनुभवी चिदंबरम ने कही थी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती की बात. (Chidambaram on CAB)

Leave a Reply