चीन ने बसा लिए हमारी सीमा में गांव लेकिन मजाल जो कोई बुलडोजर तो क्या दो शब्द बोल जाए- तेजस्वी यादव: यूपी और एमपी के बाद अब दिल्ली में शुरू बुलडोजर की राजनीति के बाद देश की सियासत में आया उबाल, दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज हुई बुलडोजरों की कार्रवाई पर आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का आया बड़ा बयान, तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा- ‘चीन ने हमारी सीमा में घुसकर बसा लिए दो गाँव, लेकिन बुलडोज़र तो दूर इनकी हिम्मत नहीं उसके बारे में बोल सकें दो शब्द भी, बुलडोजर सिर्फ जाति धर्म देख कर ही चलायेंगे या राष्ट्र की एकता, अखंडता व संविधान की भी करेंगे चिंता? अगर अवैध निर्माण है तो इतने वर्षों तक क्या कर रहा था शासन/प्रशासन?’ जहांगीरपुरी में आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक के आदेश के बावजूद 2 घण्टे तक चली पीले पंजे की कार्रवाई

img 20220420 201306
img 20220420 201306

Leave a Reply