आंदोलित कोविड स्वास्थ्य सहायकों को जबरन हटाया तो नहीं होगा बर्दाश्त- बेनीवाल की सरकार को चेतावनी: गहलोत सरकार के फैसले के खिलाफ राजधानी के शहीद स्मारक पर पिछले 20 दिनों से कोविड स्वास्थ्य सहायकों का धरना जारी, 28000 CHA द्वारा जारी इन धरने को गहलोत सरकार द्वारा जबरन कराया जा सकता है समाप्त, ऐसी संभावना को लेकर RLP प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दी गहलोत सरकार को चेतावनी, कहा- ‘मुझे ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि सरकार कोविड स्वास्थ्य सहायकों को जबरन धरना स्थल से हटाने को है आतुर, लेकिन सरकार ने यदि ऐसा कोई भी कदम इनके विरुद्ध उठाया तो नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, क्योंकि लोकतंत्र में सभी को है अपनी बात रखने का अधिकार, RLP खड़ी है इनके साथ,’ वहीं बेनीवाल ने आज अपने आवास पर जन सुनवाई में आए आगंतुकजनों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियो को किया निर्देशित
RELATED ARTICLES