तूफानों में जैसे जड़ सहित गिरते हैं पेड़, ठीक उसी तरह जून में गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार- राणे का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने का बड़ा दावा, कहा- 'कोंकण में मई के आखिर में और जून महीने के पहले हफ्ते में आते हैं कई तूफान, इस तूफान में पेड़ जड़ सहित उखड़ जाते हैं, इसी तरह राज्य में तीन पार्टियों का है एक पेड़, उस पेड़ के ऊपर बैठे हैं मुख्यमंत्री, वे जड़ से जुड़े नहीं हैं इसीलिए जल्द ही गिर जाएंगे'

महाराष्ट्र की राजनीति में आएगा सियासी तूफान
महाराष्ट्र की राजनीति में आएगा सियासी तूफान

Politalks.News/MaharashtraPolitics. महाराष्ट्र की सियासत में मचा सियासी बवाल ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तरफ से केंद्रीय जांच एजेंसियों ने महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ कार्रवाई का मोर्चा खोल रखा है. तो वहीं सरकार में मौजूद नेताओं ने बीजेपी नेताओं को अपने निशाने पर ले रखा है. इसी बीच अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मोदी सरकार में मंत्री नारायण राणे ने एक बार फिर महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने का दावा किया है. नारायण राणे ने वाशिम में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा दावा किया और कहा कि, ‘जिस तरह उनके पैतृक क्षेत्र कोंकण में तूफानों में पेड़ों गिर जाते हैं, उसी तरह उद्धव सरकार गिर जाएगी और ये सब जून तक हो जायेगा क्योंकि मई जून के महीने में कई तूफ़ान आते हैं.’

आपको बता दें, कभी शिवसेना के साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाले नारायण राणे ने उसी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कई मौकों पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आड़े हाथ लिया है. कभी दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखी जाती थी तो वहीं अब दोनों एक दूसरे को फूटी आंख तक नहीं सुहाते. अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले नारायण राणे ने एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाविकस अघाड़ी सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. वाशिम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नारायण राणे ने दावा किया कि ‘महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार जून में गिर जाएगी.’

यह भी पढ़े: आप की बदले की कार्रवाई- कुमार के बाद लांबा के घर पहुंची पंजाब पुलिस, नोटिस चस्पा कर दी धमकी

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि, ‘कोंकण में मई के आखिर में और जून महीने के पहले हफ्ते में कई भयानक तूफान आते हैं और इस तूफान में पेड़ जड़ सहित उखड़ जाते हैं. इसी तरह राज्य में तीन पार्टियों का एक पेड़ है. उस पेड़ के ऊपर मुख्यमंत्री बैठे हैं लेकिन वे जड़ से जुड़े नहीं हैं. तूफान में सभी शाखाएं और पत्तियां नीचे गिर जाती हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एक ऐसी ही कमजोर शाखा पर बैठे हैं, आप देखना जून में वो भी अपना पद खो बैठेंगे.’

सियासी गलियारों में चर्चा है कि नारायण राणे ने जिस कमजोर शाखा का जिक्र किया है वह कांग्रेस है. क्योंकि अक्सर ये कयास लगाए जाते रहे हैं कि बीजेपी के दिग्गज नेता कांग्रेस विधायकों के संपर्क में हैं. वहीं ये भी किसी से छुपा नहीं है कि कई कांग्रेस नेता महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्रियों से खुश नहीं है.

यह भी पढ़े: दिल्ली में SC के दुबारा दखल के बाद थमे बुलडोजरों के पंजे, ओवैसी का बीजेपी के साथ आप पर निशाना

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए नारायण राणे ने आगे की कहा कि, ‘प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार राजनीति ज्यादा और प्रदेश के विकास का काम कम करती है. हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश आत्मनिर्भर बन चूका है और केंद्र सरकार महाराष्ट्र के लिए, करीब 30 योजनाएं लाई हैं. इन योजनाओं को अमल में लाया जा रहा है या नहीं, इन योजनाओं पर ठीक ढंग से काम हो रहा है या नहीं बस यही देखने के लिए मैं वाशिम आया हूँ. मैंने यहां देखा कि कुछ अधिकारी काम को अंतिम रुप देने में कोताही बरत रहे हैं ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होना भी तय है.’

गौरतलब है कि जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता नियमित रूप से ये दावा कर रहे हैं कि प्रदेश की महाविकस अघाड़ी सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी बल्कि उससे पहले ही गिर जायेगी. तो वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन भी इन दावों को खारिज कर कहा है. एमवीए गठबंधन के दिग्गज नेताओं का कहना है कि, ‘एमवीए गठबंधन 2024 का विधानसभा चुनाव भी जीतेगा और पूरे 5 साल सरकार चलाएगा.’ आपको बता दें कि फिलहाल महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है.

Leave a Reply