मुख्यमंत्री बन चुके हैं अशोक खान और अहमद गहलोत- किरोड़ी मीणा के कांग्रेस पर जोरदार प्रहार

'गहलोत साहब से इन दिनों मेरी दोस्ती है ज्यादा, धमाल मैं नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं, मुख्यमंत्री तो हर कोई बनना चाहता है चाहे मैं हूं या कोई हो, यह पार्टी के लिए अच्छी बात है कि हमारे पास हैं कई मुख्यमंत्री चेहरे, यह तो सांठ-गांठ का खेल है जो चलता रहता है, जब गहलोत हिम्मत जुटाएंगे वसुंधरा क्या कोई भी निकल जाएगा बंगले से- किरोड़ी लाल मीणा'

मीणा के निशाने पर गहलोत
मीणा के निशाने पर गहलोत

Politalks.News/KirodiLalMeena. ‘गहलोत साहब से इन दिनों मेरी दोस्ती बहुत ज्यादा है. पुलिस ने लालसोट मामले में मुख्य आरोपी पर ईनाम भी घोषित कर दिया और कार्यवाही भी शुरू कर दी, अरे मैं तो कहता हूं कि मेरा भी कोई हाथ मिल जाए तो मेरे खिलाफ भी कार्यवाही करो, ये कहना है राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा का. आज भाजपा मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने किरोड़ी लाल मीणा से करौली और दौसा के लालसोट में डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या को लेकर सवाल पूछा तो डॉ मीणा ने सूबे की गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया. पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पार्टी स्थापना दिवस से शुरू हुए ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा‘ के समापन दिवस पर बीजेपी द्वारा किये गए कार्यों से अवगत करवाया.

बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘मोदी सरकार के नेतृत्व में गांधी जी द्वारा 1930 में चलाए गए नमक सत्याग्रह की तारीख 12 मार्च के ही दिन आजादी के अमृत महोत्सव अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के लिए गृहमंत्री अमित शाह जी के अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय क्रियान्वयन बनाकर 15 अगस्त 2022 को 75 वीं वर्षगांठ से 1 साल पहले यानी 15 अगस्त 2021 से ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जिसमें देश की अदम्य भावना के उत्सव दिखाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.’ सांसद मीणा ने आगे कहा कि, ‘आजादी के अमृत महोत्सव के पांच स्तंभ- विचार, उपलब्धियां, एक्शन, समाधान व संकल्प शामिल है, जो स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने हेतु आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे.’

यह भी पढ़े: तूफानों में जैसे जड़ सहित गिरते हैं पेड़, ठीक उसी तरह जून में गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार- राणे का बड़ा बयान

इसके साथ ही कांग्रेस शाषित राज्यों पर निशाना साधते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘मोदी सरकार के केंद्रीय बजट में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के लिए 110 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं. जो मंत्रालय की शताब्दी ओर वर्षगाँठ समारोह योजना के तहत एक प्रावधान है. वर्ष 2022 -23 के लिए 380 करोड़ रूपये का प्रस्ताव विचाराधीन है. राज्यों में अपनी ओर से भी आजादी के अमृत महोत्सव के लिए अलग बजट रखा है लेकिन दुर्भाग्य की बात है की कांग्रेस शासित राज्यों तथा बंगाल जैसे राज्यों ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की है.’

गहलोत साहब से इन दिनों मेरी दोस्ती है ज्यादा
पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने करौली हिंसा और दौसा के लालसोट में डॉ अर्चना शर्मा के आत्महत्या प्रकरण में गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. किरोड़ी मीणा ने कहा कि, दौसा के लालसोट में डॉ अर्चना शर्मा सुसाइड मामले और करौली हिंसा मामले में कार्रवाई करने में सरकार फर्क कर रही है.’ बाबा ने आगे कहा कि, ‘कुछ लोग कहते हैं कि मैं धमाल करता हूं, अरे भाई धमाल मैं नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं जिसके चलते मालपुरा, करौली और भरतपुर से लोगों को पलायन करना पड़ रहा है. मैंने अब तक कई मामले उठाए और सरकार का विरोध भी किया लेकिन मुझको बिना धमाल के ही इस सरकार ने 6 बार गिरफ्तार कर लिया. गहलोत साहब से इन दिनों मेरी दोस्ती ज्यादा है. लालसोट मामले में मुख्य आरोपी पर ईनाम घोषित कर दिया. मैं तो कहता हूं कि मेरा भी कोई हाथ मिल जाए तो मेरे खिलाफ भी कार्यवाही करो.

यह भी पढ़े: आप की बदले की कार्रवाई- कुमार के बाद लांबा के घर पहुंची पंजाब पुलिस, नोटिस चस्पा कर दी धमकी

मुख्यमंत्री आजकल बन चुके हैं अशोक खान और अहमद गहलोत
करौली हिंसा से जुड़े सवाल पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘करौली हिंसा मामले में मुख्य आरोपी का नाम सामने आ गया है. डॉ मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता पार्षद मतलूब अहमद ने सारा दंगा कराया है. लेकिन ना तो उस पर ईनाम घोषित किया, ना वारंट निकलवाया, ना प्रॉपर्टी नीलाम की, ना ही कुर्की की गई. मैं कहे देता हूँ कि राजस्थान सरकार डिस्क्रिमिनेशन नहीं करे वरना राजस्थान की स्थिति ठीक नहीं चलेगी.’ पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अशोक गहलोत खान तक कह डाला. सांसद मीणा ने कहा कि, ‘इस हिंसा में वर्ग विशेष से ताल्लुक रखने वाले एक-दो बदमाशों ने जानबूझकर खाली पड़ी टूटी दुकानों में कचरा डालकर आग लगा दी ताकि ज्यादा मुआवजा मिल सके और चूंकि मुख्यमंत्री आजकल अशोक खान और अहमद गहलोत बन चुके हैं इसलिए नुकसान की सूची में उन लोगों का नाम ज्यादा और हमारा कम है.’

ये अच्छी बात है कि पार्टी के पास हैं कई मुख्यमंत्री चेहरे
वहीं प्रदेश भाजपा नेताओं के बीच गुटबाजी की खबरों को लेकर भी किरोड़ी लाल मीणा ने खुलकर अपनी बात कही. सांसद मीणा ने कहा कि, ‘राजस्थान भाजपा के सभी नेता एकजुट हैं. देखो मुख्यमंत्री तो हर कोई बनना चाहता है चाहे मैं हूं या कोई और हो और यह पार्टी के लिए अच्छी बात है कि हमारे पास मुख्यमंत्री के कई चेहरे हैं लेकिन कांग्रेस में तो 5 साल मेहनत सचिन पायलट ने की लेकिन उन्हें ही दबा दिया गया. हमारी पार्टी में मुख्यमंत्री बनने का सपना हर कोई देख सकता है लेकिन अंतिम निर्णय भाजपा का पार्लियामेंट्री बोर्ड ही करता है.’

यह भी पढ़े: कटारिया-बीजेपी रामभक्त नहीं बल्कि हैं रावण भक्त, पाप धोने के लिए करवाएं अनुष्ठान- खाचरियावास

जब गहलोत हिम्मत जुटाएंगे वसुंधरा क्या कोई भी निकल जाएगा बंगले से
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जयपुर स्थित सिविल लाइंस के सरकारी बंगला नम्बर 13 देने और सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की पालना नहीं होने के सवाल पर डॉ किरोड़ीलाल ने कहा कि, ‘यह तो सांठ-गांठ का खेल है जो चलता रहता है.’ सांसद मीणा ने कहा कि, ‘मेरे साथ भी 17 साल सरकार की सांठगांठ चली है. मैं भी बंगला नम्बर 2 में 10 साल तो सही तरीके से रहा और उसके बाद 7 साल वैसे भी रहा. मैं भी वहां तब तक बैठा रहा जब तक मुझे निकलने को कहा नहीं. जब निकलने को कहा गया तो हम निकल गए. जब गहलोत साहब हिम्मत जुटाएंगे कि वसुंधरा राजे को निकालना है तो चाहे वसुंधरा हो या कोई भी हो सब निकल जाएंगे. लेकिन गहलोत हिम्मत ही नहीं जुटा रहे.

राजस्थान से लेकर 10 जनपथ तक चलेगा ED का बुलडोजर
इसके साथ ही बहुचर्चित REET पेपरलीक मामले में ED की एंट्री को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘रीट परीक्षा मामले में मेरी शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है और अब ईडी का बुलडोजर चलेगा तो राजस्थान से लेकर 10 जनपथ तक कार्रवाई होगी. मैंने ईडी को कई ऐसे दस्तावेज दिए हैं जिसके बाद सरकार के कई लोग शिकंजे में फसेंगे, रीट पेपर लीक मामले में कई बड़ी मछलियों पर कार्रवाई होंगी.’

कब मरे सासू, कब आएं आंसू
वहीं राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं को लेकर भी किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, ‘राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम योजना और अन्य जनहित की योजनाएं ठीक से लागू नहीं हो पा रही है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि पीएम को ओल्ड पेंशन स्कीम पूरे देश में लागू करनी चाहिए. लेकिन मेरे इलाके में कहावत है कब मरे सासू, कब आएं आंसू.

Leave a Reply