पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान की धोद विधानसभा से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. विधायक मोरदिया का जयपुर के ईएचसीसी अस्पताल में इलाज जारी है. गुरुवार शाम सीएम अशोक गहलोत भी मोरदिया का हाल चाल जानने अस्पताल पहुँचे. सीएम गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी ईएचसीसी अस्पताल पहुंचे. इससे पहले सीएम गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर परसराम मोरदिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
Concerned about the well-being of MLA and senior Congress leader Sh. Parasram Mordia ji, who has been injured in a road accident. I wish him speedy recovery.#Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 6, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी दुर्घटना की खबर मिलने पर ट्वीट कर विधायक मोरदिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी.
सड़क दुर्घटना में धोद (सीकर) विधायक श्री परसराम मोरदिया जी के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 6, 2020
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी मोरदिया के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलने पर ट्वीट कर लिखा, खबर सुनकर मन चिंतित है, मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
सड़क दुर्घटना में धोद विधायक श्री परसराम मोरदिया जी के घायल होने की खबर सुनकर मन चिंतित है| मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ|
— Sachin Pilot (@SachinPilot) February 6, 2020
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्नी सुनीता गहलोत के साथ राजस्थान सरकार द्वारा कवि प्रदीप की स्मृति में बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित संगीतमय संध्या “ए मेरे वतन के लोगो” कार्यक्रम में शिरकत की. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे व सरकार के कई मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मोरदिया से मिलने अस्पताल के लिए निकले.
बता दें, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया की कार गुरुवार दोपहर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई थी. इस हादसे में मोरदिया के पैर में फैक्चर हो गया था. सीकर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर किया गया. दुर्घटना के दौरान मोरदिया के साथ कार में मौजूद प्रधान ओमप्रकाश झिंगर के भी चोटें आईं हैं. मिली जानकारी के अनुसार विधायक मोरदिया और प्रधान ओमप्रकाश गुरुवार दोपहर सीकर में लोसल कस्बे जा रहे थे. तभी बोसाना गांव के पास टायर फटने से उनकी गाड़ी पलट गई. इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने विधायक मोरदिया व प्रधान ओमप्रकाश और कार ड्राइवर को कार से बाहर निकाला.
गौरतलब है कि परसराम मोरदिया फिलहाल सीकर जिले की धोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक है. पिछली गहलोत सरकार में राजस्थान आवासन मंडल के चैयरमेन भी रह चुके हैं. इसके साथ ही मोरदिया सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भी 5 बार विधायक रह चुके हैं.