मुख्यमंत्री गहलोत ने अस्पताल पहुंच कर पूछी मोरदिया की कुशलक्षेम, राजे और पायलट ने भी ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ होने की कामना

विधायक मोरदिया और प्रधान ओमप्रकाश गुरुवार दोपहर सीकर में लोसल कस्बे जा रहे थे. तभी बोसाना गांव के पास टायर फटने से उनकी गाड़ी पलट गई

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान की धोद विधानसभा से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. विधायक मोरदिया का जयपुर के ईएचसीसी अस्पताल में इलाज जारी है. गुरुवार शाम सीएम अशोक गहलोत भी मोरदिया का हाल चाल जानने अस्पताल पहुँचे. सीएम गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी ईएचसीसी अस्पताल पहुंचे. इससे पहले सीएम गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर परसराम मोरदिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी दुर्घटना की खबर मिलने पर ट्वीट कर विधायक मोरदिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी.

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी मोरदिया के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलने पर ट्वीट कर लिखा, खबर सुनकर मन चिंतित है, मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्नी सुनीता गहलोत के साथ राजस्थान सरकार द्वारा कवि प्रदीप की स्मृति में बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित संगीतमय संध्या “ए मेरे वतन के लोगो” कार्यक्रम में शिरकत की. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे व सरकार के कई मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मोरदिया से मिलने अस्पताल के लिए निकले.

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों नहीं बैठ पा रहा गहलोत सरकार के मंत्री और अधिकारियों के बीच तालमेल? अब मेघवाल ने दी अधिकारियों को हिदायत

बता दें, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया की कार गुरुवार दोपहर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई थी. इस हादसे में मोरदिया के पैर में फैक्चर हो गया था. सीकर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर किया गया. दुर्घटना के दौरान मोरदिया के साथ कार में मौजूद प्रधान ओमप्रकाश झिंगर के भी चोटें आईं हैं. मिली जानकारी के अनुसार विधायक मोरदिया और प्रधान ओमप्रकाश गुरुवार दोपहर सीकर में लोसल कस्बे जा रहे थे. तभी बोसाना गांव के पास टायर फटने से उनकी गाड़ी पलट गई. इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने विधायक मोरदिया व प्रधान ओमप्रकाश और कार ड्राइवर को कार से बाहर निकाला.

गौरतलब है कि परसराम मोरदिया फिलहाल सीकर जिले की धोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक है. पिछली गहलोत सरकार में राजस्थान आवासन मंडल के चैयरमेन भी रह चुके हैं. इसके साथ ही मोरदिया सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भी 5 बार विधायक रह चुके हैं.