छोटे छोटे स्वार्थो और विवाह करने के लिए हो जाता है धर्म परिवर्तन- धर्मांतरण को लेकर बोले भागवत: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने देहरादून में दिया बड़ा बयान, देश में लगातार हो रहे धर्मांतरण को लेकर मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान, ‘हिंदू जगे तो विश्व जगेगा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा- ‘हमें अपने बच्चों को अपने धर्म और पूजा के प्रति आदर भाव रखना सिखाना चाहिए जिससे वे ना जाएं दूसरे धर्मों की तरफ,आज छोटे-छोटे स्वार्थों के कारण और विवाह करने के लिए हो जाता है धर्मांतरण, कैसे मतांतरण हो जाता है? परंपरागत उपासना को क्यों छोड़ना? अपने घर के लड़के लड़कियां दूसरे मतों में कैसे चली जाती हैं? मतांतरण करने वाले गलत हैं, यह बात अलग है, लेकिन हमारे बच्चे हम ही तैयार नहीं करते, हमको इसका संस्कार देना होगा अपने घर में, अपने धर्म के प्रति गौरव, पूजा के प्रति आदर के लिए करना चाहिए अपने बच्चो को तैयार’
RELATED ARTICLES