लखीमपुर कांड के खिलाफ सिविल लाइन्स फाटक पर कांग्रेस का मौन व्रत, सीएम गहलोत होंगे शामिल: लखीमपुर कांड के विरोध में कांग्रेस का मौन व्रत प्रदर्शन, जयपुर के सिविल लाइन्स में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मौन व्रत प्रदर्शन, लखीमपुर में किसानों को कुचले जाने के विरोध और केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग, 11:30 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह, गहलोत सरकार के मंत्री, कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान- ‘एक साल से किसानों की नहीं ली जा रही सुध, उन्हें योजना बनाकर कुचला जा रहा है गाड़ियों से, किसानों को गाड़ियों से कुचलना एक योजना, सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद मामले पर हुई कार्रवाई, लेकिन केंद्र सरकार इस पूरे मामले में अभी भी साधे हुए हैं चुप्पी, प्रधानमंत्री करते हैं लखनऊ का दौरा, लेकिन किसानों पर साध लेते हैं चुप्पी, लेकिन कांग्रेस हमेशा खड़ी है किसानों के साथ’, जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का नहीं होता इस्तीफा, तब तक कांग्रेस का विरोध रहेगा जारी’
RELATED ARTICLES