उत्तराखंड में भाजपा को तगड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पुत्र समेत थामा कांग्रेस का हाथ: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य आज हुए कांग्रेस में शामिल, यशपाल और उनके बेटे संजीव साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल, बीजेपी की सरकार बनने के बाद यशपाल आर्य को तोहफा देते हुए उन्हें बनाया गया था कैबिनेट मंत्री, यशपाल आर्य पिछले कुछ महीने से चल रहे थे पार्टी से नाराज, इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आर्य से मुलाकात कर मनाने की कई बार की थी कोशिश, लेकिन धामी रहे नाकाम, इसी कड़ी में आज यशपाल आर्य एवं उनके बेटे ने भाजपा के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए थामा कांग्रेस का हाथ, इस दौरान कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रहे मौजूद