Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़चन्द्रभान, रामेश्वर डूडी, बृजकिशोर को कैबिनेट तो अन्य बोर्ड-निगम अध्यक्षों को मिला...

चन्द्रभान, रामेश्वर डूडी, बृजकिशोर को कैबिनेट तो अन्य बोर्ड-निगम अध्यक्षों को मिला राज्यमंत्री का दर्जा: राजनीतिक नियुक्ति पाने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं और विधायकों पर गहलोत सरकार फिर मेहरबान, बोर्ड एयर निगमों में नियुक्त हुए अध्यक्षों को मिला मंत्री स्तर दर्जा, पूर्व में गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके 3 नेताओं को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, डॉ. चन्द्रभान, रामेश्वर डूडी और बृजकिशोर शर्मा को मिला कैबिनेट मंत्री दर्जा, बाकी अन्य सभी अध्यक्षों को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, लंबे इंतजार के बाद गहलोत सरकार ने कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं को दी है राजनीतिक नियुक्तियों की सौगात, हाल ही में दो बार में गहलोत सरकार ने करीब सवा सौ नेताओं और कुछ विधायकों को दी है आयोग और बोर्ड में नियुक्तियां, ऐसे में अब सियासी गलियारों में चल रही सियासी चर्चा, गहलोत सरकार ने ‘सब्र का फल होता है मीठा’ वाली कहावत को किया चरीतार्थ, भले ही देरी से हुईं राजनीतिक नियुक्तियां लेकिन सभी की नाराजगी दूर करने के साथ सभी को खुश करने का हुआ है काम, हालांकि सूत्रों की मानें तो इन नेताओं को मंत्री स्तर का केवल मिला है दर्ज, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों जैसी इन नेताओं को नहीं मिलेगी अन्य कोई सुविधा

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
अखिलेश को सताने लगा EVM में हेरफेर का डर! कार्यकर्ताओं से बोले- बढ़ाएं स्ट्रांग रूम की निगरानी: उत्तरप्रदेश चुनाव का रण, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सपा गठबंधन के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से अपील, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अखिलेश ने लिखा- ‘लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर है मामला, सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की बढ़ा दें निगरानी… जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं’, सोमवार को रमाबाई अंबेडकर मैदान में स्ट्रांग रूम परिसर में ईवीएम को लेकर हुआ था हंगामा, मध्य विधानसभा सीट के रिटर्निंग अफसर गोविंद मौर्या की सरकारी गाड़ी में मिले थे हथौड़ी, छेनी, ताले, प्लास, ये औजार मिलने पर सपा समेत अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दो घंटे तक किया था धरना-प्रदर्शन
Next article
कई अधिकारी अखिलेश की शरण में! दिन में कई मैसेज भेजने वाले अधिकारियों के नंबर करने पड़े ब्लॉक!: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव का सियासी घमासान अब समापन की ओर, इसी बीच यूपी के सियासी गलियारों से निकल रही बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई IAS और स्टेट एडमिनिस्टेटिव सर्विस के अधिकारियों के नंबर किए ब्लॉक, दिन में कई कई बार गुड मॉर्निंग के मैसेज भेज रहे थे ये अधिकारी, ऐसे में अधिकारियों द्वारा फालतू मैसेज भेजे जाने से परेशान अखिलेश को इनके नम्बर करने पड़े ब्लॉक, अब सियासी चर्चा यह कि क्या ये अधिकारी भांप चुके हैं सियासी हवाओं का रुख? अखिलेश ने चुनाव की घोषणा से पहले ही एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पुलिस वालों और अधिकारियों को किया था आगाह, अखिलेश ने बिना किसी का नाम लिए अधिकारियों को दी थी हिदायत, बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम नहीं करने की हिदायत, चर्चा ये भी है कि अखिलेश के पास है लिस्ट ऐसे कुछ अधिकारियों की, कुछ अधिकारियों ने तो अखिलेश से अकेले में कर ली है मुलाकात भी, हालांकि अभी मतदान के दो चरण हैं बाकि
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img