अखिलेश को सताने लगा EVM में हेरफेर का डर! कार्यकर्ताओं से बोले- बढ़ाएं स्ट्रांग रूम की निगरानी: उत्तरप्रदेश चुनाव का रण, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सपा गठबंधन के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से अपील, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अखिलेश ने लिखा- ‘लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर है मामला, सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की बढ़ा दें निगरानी… जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं’, सोमवार को रमाबाई अंबेडकर मैदान में स्ट्रांग रूम परिसर में ईवीएम को लेकर हुआ था हंगामा, मध्य विधानसभा सीट के रिटर्निंग अफसर गोविंद मौर्या की सरकारी गाड़ी में मिले थे हथौड़ी, छेनी, ताले, प्लास, ये औजार मिलने पर सपा समेत अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दो घंटे तक किया था धरना-प्रदर्शन
RELATED ARTICLES