Politalks.News/TelnganaCongress. पंजाब (Punjab) के बाद अब तेलंगाना (Telangana) में क्षेत्रीयता के मुद्दे पर बयानबाजी शुरू हो गई है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी (A Revanth Reddy) ने सोमवार को कहा कि, ‘मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) में बिहारी डीएनए है और वे मुख्य सचिव सोमेश कुमार और कार्यवाहक डीजीपी अंजनी कुमार जैसे बिहारी अधिकारियों के साथ मिलकर राज्य चला रहे हैं’. खास बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को भी निशाना बनाया, जिनकी मदद लेने का फैसला हाल ही में केसीआर ने किया है. आपको याद दिला दें, पंजाब चुनाव के दौरान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के ‘यूपी-बिहार के भैया’ बयान के चलते विवाद खड़ा हो गया था. उत्तरप्रदेश के चुनाव में भाजपा और अन्य दलों ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया था. अब रेवंत के बयान पर बिहार के नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया आने लगी हैं.
बिहार से हैं केसीआर के पूर्वज- रेवंत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि, ‘केसीआर पहले चुनाव जीतने के लिए अपनी कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर रहते थे. अब वे बिहार से आने वाले चुनावी रणनीतिकार की मदद ले रहे हैं’. रेवंत रेड्डी सिकंदराबाद में डिजिटल सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर पार्टी नेताओं और कैडर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम के बाद जारी बयान में रेवंत ने कहा कि, ‘केसीआर के पूर्वज बिहार से हैं. उन्होंने इस बात को 2008 में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया था.’ रेवंत ने बताया कि, ‘उनके पूर्वज बिहार से तेलंगाना आए थे. केसीआर, जो चुनाव जीतने के लिए अपनी कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर रहते थे, अब बिहार से आने वाले चुनावी रणनीतिकार की मदद ले रहे हैं.’ रेवंत ने राज्य के शीर्ष पदों पर आसीन अधिकारियों पर भी सवाल उठाया तो रेवंत ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी निशाना बनाया. आपको बता दें कि केसीआर ने हाल ही में प्रशांत किशोर की मदद लेने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें- 2019 के वीडियो ने करवाई अखिलेश यादव की ‘छीछालेदर’, सोशल मीडिया पर लगी क्लास तो डिलीट कर काटी कन्नी
रेवंत के ये कैसे बेतुके बयान?
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेवंत ने कहा कि, ‘मुख्य सचिव का शीर्ष पद सोमेश कुमार और प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पद अंजनी कुमार को दिया गया है, दोनों बिहार से हैं. इसके अलावा नगर प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार, संदीप कुमार सुल्तानिया सहित राज्य प्रशासन में कई बड़े अधिकारी बिहार से है’. रेवंत ने लोगों से पूछा कि, ‘क्या वे चाहते हैं कि कई बलिदानों के बाद मिले तेलंगाना पर बिहार बैच राज करे?. यही नहीं रेवंत ने तेलंगाना के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से ‘तेलंगाना का पौरुषम’ दिखाने के लिए अपने पद छोड़ने का आह्वान तक कर दिया. रेवंत ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि, ‘आप सभी जानते हैं कि कैसे बिहार की राजनीति तलवार के दम पर चलती है. वहां चुनाव में हिंसा होती है. महिलाएं रात के दौरान सुरक्षा से नहीं घूम सकतीं. बिहार में कानून-व्यवस्था कितनी खराब है’.
बिहार में फंसी कांग्रेस, नेताओं ने किया बचाव
पंजाब के सीएम चन्नी के बयान के बाद अब तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी के इस बयान पर बिहार के नेताओं का गुस्सा भड़क गया है. वहीं कांग्रेस की बिहार इकाई के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई है. बिहार कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि रेवंत ने किसी अन्य संदर्भ में यह बात कही होगी. तेलंगाना के प्रदेशाध्यक्ष का बचाव करते हुए कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि, ‘रेवंत ने अपने राज्य के किसी संदर्भ में कुछ कहा होगा. कांग्रेस पार्टी को बिहारियों पर गर्व है. पूरे देश में कोई ऐसा राज्य नहीं जहां बिहारी न हों. पंजाब, दिल्ली, मुंबई, बंगाल हर कहीं उद्योग धंधे बिहारियों के बल पर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- छठे चरण में भरे नजर आएंगे समाजवादी पार्टी के बूथ तो भाजपा के बूथों पर दिखाई देंगे भूत- अखिलेश
कांग्रेस को है बिहारियों से चिढ़- भाजपा
तेलंगाना के कांग्रेस चीफ के बयान पर बिहार में भाजपा और जेडीयू को बैठे बिठाए मौका दे दिया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिहार भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि, ‘रेवंत की टिप्पणी अपमानजनक है. बिहारियों में प्रतिभा है. यदि बिहार के लोग खेतों-फैक्टरियों में मेहनत-मजदूरी करते हैं तो यहां डॉक्टर-इंजीनियर-आईएएस-आईपीएस भी बनते हैं. यदि कांग्रेस को बिहारियों से इतनी ही चिढ़ है तो कांग्रेस पार्टी को इसका परिणाम मिल जाएगा’. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, ‘बिहार की शानदार ऐतिहासिक विरासत है. तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बिहारियों पर टिप्पणी दुर्भाग्य और खेदजनक है. बिहारी बोझ नहीं होते. अपनी मेधा के बल पर बिहारियों ने दुनिया में अपना परचम लहराया है’.