छठे चरण में भरे नजर आएंगे समाजवादी पार्टी के बूथ तो भाजपा के बूथों पर दिखाई देंगे भूत- अखिलेश

छठे चरण के चुनाव प्रचार में जुटे दिग्गज, अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशियों के समर्थन में किया प्रचार, कहा- विधानसभा चुनाव में हर चरण में जनता कर रही है मुकाबला और प्रदेश की जनता ही यह तय करेगी कि किस चरण में हम और कितना आगे जाएं, छठवें चरण में यहां कि जनता भाजपा को छांट देगी'

‘छठे चरण में भाजपा को छांट देगी जनता’
‘छठे चरण में भाजपा को छांट देगी जनता’

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश में 5 चरणों का मतदान समाप्त हो चूका है. सभी राजनीतिक दल अब अगले दो चरणों के चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (Bharitya Janta Party) के दिग्गज जहां यूपी के चुनावी रण में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद अकेले भाजपा को सीधी टक्कर दे रहे हैं. इसी कड़ी में छठे चरण की विधानसभा सीटों पर उतरे प्रत्याशियों के समर्थन में अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर, बस्ती और संतकबीर नगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि, ‘जब जनता बूथ पर वोट डालने जायेगी तो आपको बूथ तो भरे दिखाई देंगे, लेकिन बीजेपी के छठे चरण में बूथ पर भूत नाचते नज़र आएंगे.’

3 मार्च को उत्तरप्रदेश में छठे चरण के तहत 10 जिलों की 56 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. सभी राजनीतिक दल अब अगले दो चरणों के चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. इसी कड़ी में बस्ती पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘विधानसभा चुनाव में हर चरण में जनता मुकाबला कर रही है और प्रदेश की जनता ही यह तय करेगी कि किस चरण में हम और कितना आगे जाएं. ये छठवां चरण हैं. मुझे तो ये लग रहा है कि छठवें चरण में यहां कि जनता भारतीय जनता पार्टी को छांट देगी और जो गर्मी निकाल रहे थे. यहां कि जनता भारतीय जनता पार्टी की भांप निकाल देगी.’

यह भी पढ़े: परिवारवादी नहीं चाहते देश का विकास, इसीलिए हर काम में अटकाते हैं रोड़े- मोदी का सपा-कांग्रेस पर वार

बस्ती में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जनता का ये जोश और उत्साह ऐसा है कि विरोधी लोग देख रहे होंगे तो उनके आज ही होश उड़ जाएंगे और जो लोग गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, आज आप लोगों को देखकर के उनकी गर्मी निकल गई होगी. बस्ती में इस बार किसी दल का कोई खाता नहीं खुलेगा.’ अखिलेश ने कहा कि, ‘पहले चरण के चुनाव देखकर के बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अब ठंडे पड़ गए हैं. बीजेपी के नेताओं ने अपनी गाड़ियों से झंडे उतार दिए हैं और अब तो उनके घरों पर भी झंडे दिखाई नहीं दे रहे हैं. देख लेना जब वोट डाला जाएगा और जब आप बूथ पर वोट डालने जाओगे तो आपके बूथ तो भरे दिखाई देंगे, लेकिन बीजेपी के छठे चरण में बूथ पर भूत नाचते नज़र आएंगे.’

वहीं अंबेडकरनगर में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अंबेडकरनगर की पांचों विधानसभा सीटें सपा को मिलने जा रही हैं और आजमगढ़ जिले की भी सभी सीटें सपा ही जीतेगी.’ अखिलेश ने कहा कि, ‘प्रदेश कि जनता पहले से तैयार है, ऐसा जोश और उत्साह पहले कभी देखने को नहीं मिला. पांच चरणों में भाजपा को मतदाताओं ने नकार दिया और छठे चरण में आते-आते भाजपा का सफाया तय है.’ अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘बाबा मुख्यमंत्री हमें दंगेश कह रहे है . हम उनसे कहना चाहते है कि सुबह उठकर जिसे वो शीशे में देखते है वही सबसे बड़ा दंगेश है.’

यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: महाराष्ट्र में सेंट्रल एजेंसियों के एक्शन पर होगा कोई पलटवार या यूं ही चलेंगें जुबानी तीर?

अखिलेश यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जब से बीजेपी आई है महंगाई बढ़ा रही है. डीजल पेट्रोल ₹100 से पार हो गया. भाजपा सत्ता में दोबारा आ गई तो पेट्रोल ₹200 लीटर बिकेगा.भाजपा सरकार किसानों को खाद और डीएपी नहीं दे पाई. अगर खाद मिली भी तो बोरी से 5 किलो की चोरी हो गई. भाजपा सत्ता में दोबारा आ गई तो खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी हो जाएगी.’ अखिलेश ने कहा कि, ‘प्रदेश में 69000 अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव हुआ है. शिक्षा विभाग में 11 लाख पद खाली है. हम नई शिक्षक भर्ती निकालेंगे. बीएड-टेट वालों की मदद करेंगे, शिक्षामित्रों की मदद करेंगे. अनुदेशकों की मदद करेंगे.’

Leave a Reply