Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है. अब सभी राजनीतिक दल अंतिम दो चरणों के लिए चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. छठे चरण के तहत जहां 10 जिलों की 56 विधानसभा सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा तो वहीं अंतिम सातवें चरण के लिए 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग होगी. इसे देखते हुए अब सियासी दलों के दिग्गज दोनों चरणों के चुनाव प्रचार में एड़ी छोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराजगंज में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘खेती से लेकर मिलिट्री तक, समंदर से लेकर स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है. लेकिन ये परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते.’
खेती से मिलिट्री, समंदर से स्पेस तक भारत को बनाना है मजबूत- मोदी
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजगंज जिले के फरेंदा, पनियरा, नौतनवा, सिसवां और महाराजगंज तथा कुशीनगर के रामकोला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा की. विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह कहा कि, ‘दुनिया इस समय बहुत सी चुनौतियों से गुजर रही है, इन हालातों से कोई भी अछूता नहीं रह सकता. दुनिया के हर नागरिक पर किसी न किसी रूप में इसका असर पड़ता ही है. ऐसी स्थिति में भारत का ताकतवर होना, इस वक्त सबसे बड़ी जरूरत है.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘खेती से लेकर मिलिट्री तक, समंदर से लेकर स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है. इसलिए देश के इतने बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है.’
यह भी पढ़े: आजाद के भतीजे मुबाशिर भाजपा में हुए शामिल, बोले- चाचा के साथ कांग्रेस नेतृत्व ने किया बुरा सलूक
परिवारवादी कभी नहीं बना सकते देश को समर्थ और यूपी को सशक्त- मोदी
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज जब हमें मजबूत होना है तो ये घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते. इस कोरोना काल में आप लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी.’ कोरोना वैक्सीन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भारत में बनी जिस कोरोना वैक्सीन पर हर हिंदुस्तानी सहित इन घोर परिवारवादियों को भी गौरव होना चाहिए था. उस वैक्सीन के खिलाफ ही इन्होंने देश के गरीबों को भड़काने की कोशिश की. दुनिया के बड़े बड़े देश भी आज वैक्सीन लगाने में भारत से काफी पीछे हैं. आज हमारा भारत अपने नागरिकों को पौने 200 करोड़ वैक्सीन डोज मुफ्त लगा चुका है.’
परिवारवादी नहीं देखना चाहते भारत को ताकतवर- मोदी
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘भारत ने जिस तेजी से कोरोना वैक्सीन लगाई वही आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत की ताकत है. लेकिन ये घोर परिवारवादी भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते, कुछ न कुछ रोड़े अटकाते रहते हैं. इसलिए इस चुनाव में एक बार फिर इन्हें हराना है.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं आज आप सबसे यही कहने आया हूं कि आपको इन घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है. जिन जिलों को इन घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला, उनके विकास के लिए हम उतनी ही ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. इन परिवारवादियों को कहीं आना जाना होता है, तो इनके पास बड़ी बड़ी गाड़ियां होती हैं पलक झपकते ही वो हवा में उड़ सकते हैं. लेकिन गरीब को तो जमीन पर ही रहना होता है.’
यह भी पढ़े: UP में 5वें फेज में फिर कम पड़े वोट, कड़े मुकाबले की सीटों पर ‘खामोश’ ट्रेंड किसका बिगाड़ेगा गेम?
कोरोना के समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मदद लेकिन…- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमनें गरीब और मध्यम वर्ग के सफर को आरामदायक बनाने के लिए सड़कें बनवाई हैं, एक्सप्रेस वे बनवाएं है, आधुनिक ट्रेनें चलवाई है, किसानों के लिए स्पेशल किसान रेल चलाई है, ताकि किसान अपना माल दूसरे शहरों में बेचने के लिए तुरंत पहुंच सके. 100 साल की सबसे बड़ी मुसीबत कोरोना ने पूरी दुनिया को 2 साल से अपनी चपेट में लिया हुआ है. लेकिन ये परिवारवादी आपकी मदद करने की जगह अपने घर में घुसकर बैठ गए, अपने आप को बचाते रहे. वहीं भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की मदद करते रहे.’