कई अधिकारी अखिलेश की शरण में! दिन में कई मैसेज भेजने वाले अधिकारियों के नंबर करने पड़े ब्लॉक!: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव का सियासी घमासान अब समापन की ओर, इसी बीच यूपी के सियासी गलियारों से निकल रही बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई IAS और स्टेट एडमिनिस्टेटिव सर्विस के अधिकारियों के नंबर किए ब्लॉक, दिन में कई कई बार गुड मॉर्निंग के मैसेज भेज रहे थे ये अधिकारी, ऐसे में अधिकारियों द्वारा फालतू मैसेज भेजे जाने से परेशान अखिलेश को इनके नम्बर करने पड़े ब्लॉक, अब सियासी चर्चा यह कि क्या ये अधिकारी भांप चुके हैं सियासी हवाओं का रुख? अखिलेश ने चुनाव की घोषणा से पहले ही एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पुलिस वालों और अधिकारियों को किया था आगाह, अखिलेश ने बिना किसी का नाम लिए अधिकारियों को दी थी हिदायत, बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम नहीं करने की हिदायत, चर्चा ये भी है कि अखिलेश के पास है लिस्ट ऐसे कुछ अधिकारियों की, कुछ अधिकारियों ने तो अखिलेश से अकेले में कर ली है मुलाकात भी, हालांकि अभी मतदान के दो चरण हैं बाकि
RELATED ARTICLES