रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI की रेड, तेजस्वी हैं लंदन में: बिहार की सियासत से जुड़ी इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर जिसने मचा दी देशभर के सियासी गलियारों में हलचल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना, गोपालगंज, दिल्ली, भोपाल समेत 17 ठिकानों पर पड़ी सीबीआई की रेड, सीबीआई की टीम शुक्रवार की सुबह-सुबह 7 बजे सबसे पहले राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंची छापेमारी करने, यह छापेमारी 2004 और 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने से है संबंधित है, आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में ली थी जमीन, राबड़ी देवी के आवास पर जब सीबीआई की टीम पहुंची तो वहां राबड़ी देवी, उनके विधायक पुत्र तेजप्रताप और बेटी मीसा भारती थीं मौजूद, मीसा भारती बाद में नई दिल्ली के लिए हुईं रवाना, लालू के सबसे छोटे बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हैं इस समय लंदन में, सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप और राबड़ी देवी दोनों से अलग-अलग कमरे में चल रही है पूछताछ,

img 20220520 101756
img 20220520 101756

Leave a Reply