अगले 25 वर्षों का लक्ष्य तय करने में जुटी BJP को बहुत उम्मीद व विश्वास से देख रही है देश की जनता- PM मोदी: जयपुर में जारी बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हुआ वर्चुअली सम्बोधन, पीएम मोदी ने कहा- जनसंघ से लेकर हमारी जो यात्रा शुरु हुई और भाजपा के रूप में फली-फूली, पार्टी के इस स्वरूप और विस्तार को देखते हैं तो होता है गर्व तो, इसके निर्माण में खुद को खपाने वाली पार्टी की सभी विभूतियों को मैं आज करता हूं नमन, दुनिया आज भारत को देख रही है बहुत उम्मीदों से, ठीक वैसे ही भारत में भाजपा के प्रति जनता का है एक विशेष स्नेह, देश की जनता भाजपा को बहुत विश्वास से और उम्मीद से देख रही है, देश की जनता की ये आशा-आकांक्षा बढ़ा देती है हमारा दायित्व, आजादी के इस अमृत काम में देश अपने लिए अगले 25 वर्षों के लक्ष्य कर रहा है तय, भाजपा के लिए ये समय है अगले 25 वर्षों के लक्ष्यों को तय करने का, उनके लिए निरंतर काम करने का, हमारा मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास