जेल रिहा हुए आजम खान, दोनों बेटों के अलावा शिवपाल यादव व विधायक मलिक सहित पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता: आखिरकार 27 महीनों बाद आजम खान आज सुबह जेल से हुए रिहा, आजम खान के दोनों बेटों के अलावा प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव और विधायक आशु मलिक रिसीव करने पहुंचे जेल, शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा- सूबे की अवाम के लिए यह सुखद है कि आजम खान आज होंगे अपने चाहने वालों के बीच, इसके साथ ही शिवपाल ने सीतापुर जेल के लिए निकल जाने की जानकारी देते हुए कहा- यूपी के क्षितिज पर निकल रहा है नया सूरज, सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को ही जमानत दे दी थी सपा नेता आजम खान को, शाम 5.30 बजे तक आजम की रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी नहीं पहुंच पाई थी जेल तक, हालांकि, अब सभी की नजर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर, क्या मुलायम या अखिलेश रामपुर जाएंगे आजम खान से मिलने? क्योंकि पिछले 27 महीनों में सपा प्रमुख ने महज एक बार शुरू में सीतापुर जेल में जाकर की थी आजम से मुलाकात, वहीं उनकी रिहाई के लिए सपा नहीं खड़ा कर सकी किसी तरह का कोई आंदोलन

img 20220520 083533
img 20220520 083533

Leave a Reply