‘ये तो रावत बता सकते हैं कि कैप्टन के नाम पर चुनाव लड़ने का फैसला कब हुआ?’-परगट सिंह: पंजाब कांग्रेस में जारी है सियासी कलह, प्रदेश प्रभारी हरीश रावत के बयान- ‘अगला चुनाव कैप्टन के नाम पर ही लड़ा जाएगा’, पर कांग्रेस विधायक और महासचिव प्रगट सिंह ने उठाया सवाल, कहा- ‘अगर कैप्टन के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे तो इस बात का असर पड़ेगा पंजाब की राजनीति पर, 2 महीने पहले जब बनी थी खड़गे कमेटी तब ये फैसला हुआ था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में लड़े जाएंगे पंजाब के चुनाव, कैप्टन की अगुवाई में चुनाव लड़ने का कब हुआ फैसला, ये तो बस बता सकते हैं रावत’, वहीं हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा ‘ईंट से ईंट बजाने वाले बयान पर बोले परगट- ‘मुझे लगता है सिद्धू का ये बयान है हरीश रावत के लिए’, पंजाब में अमरिंदर सिंह के खिलाफ थम नहीं रही है बगावत, चंडीगढ़ से दिल्ली तक बयानबाजी और मीटिंगों का दौर है जारी, कांग्रेस आलाकमान भी हर हरकत और बयान पर बनाए हुए है नजर
RELATED ARTICLES