सीएम गहलोत ने शुभकामनाओं के लिए जताया आभार, बोले- प्रदेशवासियों का आशीर्वाद ही मेरी पूंजी: एंजियोप्लास्टी के बाद मुख्यमंत्री गहलोत आवास पर ही ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का शुभकामनाओं के लिए फिर से प्रदेशावासियों का जताया आभार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट- ‘मेरे स्वास्थ्य के लिए दी गयी सभी प्रदेशवासियों की शुभकामनाओं के लिए हूं बेहद आभारी, राजस्थान की जनता ने मुझे दिया हमेशा ही भरपूर स्नेह और आशीर्वाद, यही है मेरे जीवन की पूंजी, आपकी शुभकामनाओं से अब मेरी सेहत में है सुधार, पहले से बेहतर कर रहा हूं महसूस, कुछ दिनों तक रहूंगा चिकित्सकों की निगरानी में और जल्द ही पूर्णतः स्वस्थ होकर पूर्व की तरह लग जाऊंगा प्रदेश की सेवा में, यह हुआ है पोस्ट-कोविड इफेक्ट्स के कारण इसलिए आप से भी मेरी है अपील, आप रखें अपना ख्याल, रहें स्वस्थ, कोविड प्रोटोकॉल्स की करें पालना और समय पर वैक्सीन लगवाएं अवश्य, एक बार पुनः आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एंजियोप्लास्टी के बाद रविवार को ही SMS अस्पताल से छुट्टी

CM Gehlot's appeal, 'follow Kovid protocol, take care of yourself, stay healthy'
CM Gehlot's appeal, 'follow Kovid protocol, take care of yourself, stay healthy'
Google search engine