एक दिन पहले पीएम नरेन्द्र मोदी को बताकर ‘प्रभु राम’, तीरथ सिंह रावत ने मंत्रियों को बांटे विभागों के काम

"तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ... सजदे सर झुकता है यारा मैं क्या करूँ..." तीरथ सिंह रावत को इस युग में नरेंद्र मोदी दिखने लगे 'प्रभु राम', कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नए भारत का उदय हुआ, सतपाल महाराज को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग जबकि गृह और वित्त विभाग समेत 13 विभाग तीरथ ने रखे अपने पास

मंत्रियों के पोर्टफोलियों से पहले, तीरथ ने चला भक्ति का सियासी दांव
मंत्रियों के पोर्टफोलियों से पहले, तीरथ ने चला भक्ति का सियासी दांव

Politalks.News/Uttrakhand. उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत को अभी मुख्यमंत्री बने एक सप्ताह भी नहीं हुआ लेकिन उन्होंने अपने लिए सियासत की दुनिया में और मजबूत स्थान बनाने के लिए दिल्ली को ध्यान में रखते हुए ‘अभ्यास‘ शुरू कर दिया है. हर रोज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पुराने फैसले पलटते हुए कई बड़े फैसले कर रहे हैं और इसकी पल-पल की जानकारी वे दिल्ली केंद्रीय नेतृत्व को भी दे रहे हैं. यहीं नहीं जैसे किसी भी शुभकार्य से पहले जैसे दास अपने भगवान का गुणगान करके उन्हें प्रसन्न करता है और फिर नया कार्य स्टार्ट किया जाता है, उसी तर्ज पर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक दिन पहले पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से करते हुए उन्हें पूज्य योग्य बताकर प्रसन्न किया फिर दूसरे दिन अपने 11 सदस्यीय मंत्रिमंडल के विभागों का आलाकमान के निर्देशानुसार बंटवारा कर दिया. अब आलाकमान खुश रहेंगे तो एक साल तक कोई दिक्कत नहीं होगी और अगले चुनाव में भी पार्टी जीतती है तो प्रभु का आशिर्वाद तो बना हुआ है ही.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस सियासी ‘भक्ति दांव’ पर आगे चर्चा करने से पहले आपको बता देते हैं कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार कैबअपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. तीरथ सिंह ने पिछले हफ्ते 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 12 मार्च को अपने मंत्रिमंडल का गठन किया था. इसके 4 दिन बाद विभागों का बंटवारा कर दिया गया जिसमें सतपाल महाराज को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग दिया गया है, जबकि गृह और वित्त विभाग समेत कई विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास ही रखा है.

यह भी पढ़ें: फोन टैपिंग मामले में बवाल के बाद CM गहलोत का पलटवार- मैं खुद केंद्र सरकार पर ये ही आरोप लगा रहा हूं

आइए, जानते हैं कि किसे कौन सा मंत्रालय मिला है-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत – गोपन – कार्मिक एवम अखिल भारतीय सेवाओं का संस्थापन विषयक कार्य – सतर्कता , सुराज, भरस्टाचार उन्मूलन एवं जनसेवा – गृह, कारागार, नागरिक सुरक्षा एवम होमगार्ड एवम अर्द्ध सैनिक कल्याण – वित्त, वाणिज्य कर, स्टाम्प एवम निबंधन – राज्य संपति – राजश्व – न्याय – तकनीकी शिक्षा – चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा – नागरिक उड्डयन – सूचना – लोक निर्माण – आबकारी – नियोजन – सचिवालय प्रशासन – सामान्य प्रशासन – ग्राम्य विकास – ऊर्जा एवम वैकल्पिक ऊर्जा – औद्योगिक विकास (खनन)

चलिए अब आपको बताते हैं तीरथ सिंह रावत की नए सियासी ‘भक्ति दांंव‘ के बारे में, यह सभी जानते हैं कि मौजूदा भाजपा में पीएम मोदी और गृहमंत्री के बिना पार्टी में कोई फैसला नहीं किया जा सकता है. राज्य से लेकर केंद्र तक पार्टी के नेताओं को लंबे समय तक अपनी राजनीति की पारी खेलनी है तो मोदी और अमित शाह का ‘गुणगान‘ करना ही होगा. वैसे आमतौर पर कद्दावर नेताओं की प्रशंसा करने में छोटे और हल्के नेता लगे रहते हैंं, यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब वही नेता प्रशंसा करते-करते इतने आगे बढ़ जाएं कि उनको यह भी होश न रहे कि वह क्या कह रहे हैं तब जरूर सत्ता के गलियारों में बातें होना शुरू हो जाती हैं.

ऐसा ही महान कार्य करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ‘प्रभु राम‘ से कर डाली. तीरथ सिंह ने कहा कि द्वापर और त्रेता युग में श्रीराम व कृष्ण हुए, श्रीराम ने समाज के लिए काम किया, इसलिए भगवान माने जाने लगे, इसी तरह आने वाले समय में नरेंद्र मोदी को भी उसी रूप में मानने लगेंगे. तीरथ ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में नेत्र कुंभ शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: बंगाल भाजपा में खुलकर सामने आई अंतर्कलह, पार्टी ने शीर्ष नेताओं को तुरन्त दिल्ली किया तलब

अपने गुणगान को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नए भारत का उदय हुआ है और विश्व पटल पर दुनिया के कई देशों ने हमारी मजबूती का लोहा माना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. तीरथ जानते हैं अगर राज्य में सत्ता मजबूती के साथ चलानी है तो दिल्ली हाईकमान को भी ‘साधना‘ होगा.

आपको बता दें, यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी भाजपा नेता ने पीएम मोदी को भगवान बताया हो. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पीएम मोदी को ‘भगवान शिव का अवतार‘ बताया था. ऐसे ही महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता अवधूत वाघ ने नरेंद्र मोदी को ‘भगवान विष्णु का 11वां अवतार‘ बताया था. अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी साल 2019 में नरेंद्र मोदी को ‘भगवान का वरदान‘ बताया था. सबसे बड़ी बात यह है कि इन भाजपा नेताओं को यह तो तय करना ही होगा अगर इनके हिसाब से नरेंद्र मोदी भगवान हैं तो कौन से? क्योंकि कोई पीएम मोदी को प्रभु श्री राम और शिव का अवतार तो कोई विष्णु का अवतार बता रहे हैं.

खैर, भाजपा नेताओं के पीएम मोदी के प्रति इस तरह के गुणगान बताते-बताते एक प्रसिद्ध गाना याद आ जाता है, जिसके बोल इस प्रकार हैं… “तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ… सजदे सर झुकता है यारा मैं क्या करूँ…”. अब आगे यह देखना दिलचस्प रहेगा कि तीरथ सिंह रावत के नए भगवान उन पर कितनी कृपा बरसाते हैं, फिलहाल मुख्यमंत्री तीरथ पर दिल्ली हाईकमान का साथ और आशीर्वाद भरपूर मिल रहा है.

Leave a Reply