13 जिलों के खाली पढ़े 14 निकायों पर उपचुनाव की हुई घोषणा, 25 नवंबर को होगी वोटिंग, 27 को परिणाम: राजस्थान में गांव की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश के 13 जिलों के खाली पढ़े 14 निकायों के वार्डों पर उपचुनाव का हुआ एलान, 25 नवंबर को होगा मतदान तो 27 नवंबर को परिणाम किया जायेगा घोषित, बारां जिले की नगरपालिका अंता, छबड़ा, नगर निगम बीकानेर, नगर परिषद बूंदी, नगर परिषद चित्तौड़गढ़, चूरू जिले की नगर पालिका सरदारशहर, दौसा जिले की नगर पालिका लालसोट, जयपुर हैरिटेज नगर निगम, नगर परिषद जैसलमेर, झुंझनू जिले की नगर पालिका चिड़ावा, जोधपुर जिले की नगर पालिका फलौदी, नगर परिषद करोली, कोटा जिले की नगर पालिका रामगंजमंडी, श्रीगंगानगर जिले की नगर पालिका के क्रमश: वार्ड न- 3,15, 5, 54, 28, 32, 30, 66, 2, 5, 31, 7, 10, 21 पर होगा मतदान, लोक सूचना जारी करने की तिथि 10 नवंबर, 14 नवंबर है नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तो 15 को होगी स्क्रूटनी, 17 नवंबर है नाम वापस लेने की अंतिम तिथि, 18 नवंबर को चुनाव चिंह किये जाएंगे आवंटित

राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा एलान
राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा एलान

Leave a Reply