बसपा सुप्रीमो मायावती ने गहलोत सरकार पर लगाया दलित-विरोधी मानसिकता का आरोप, कहा- राजस्थान में जिला दौसा के ग्राम बगड़ी की मूक बाधिर दलित बालिका के साथ पिछले 4 अगस्त को किए गए गैंगरेप के सभी आरोपी अभी तक भी नहीं पकड़े गए हैं, पीड़ित परिवार की शिकायत है कि वहाँ की कांग्रेसी सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है, जो अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है, अतः राजस्थान सरकार से माँग है कि वह अपनी दलित-विरोधी मानसिकता व कार्यशैली को त्याग कर गैंगरेप के सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाए

15959306455f1ff815962d9
15959306455f1ff815962d9

Leave a Reply