श्रीलंका में PM के इस्तीफे के बाद सड़कों पर शुरू हुआ खूनी संघर्ष, सांसद ने की खुदकुशी, मंत्रियों के घरों में लगाई आग: आजादी के बाद से अपनी सबसे खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे श्रीलंका में शुरू हुआ सिविल वार, बीते रोज विपक्ष के दबाव में प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दे दिया इस्तीफा, राजपक्षे के इस्तीफे की खबर के बाद पूरे देश मे जगह जगह शुरू हो गईं हिंसा की वारदातें, राजपक्षे परिवार के समर्थकों और विरोधियों के बीच सड़कों पर जारी है खूनी संघर्ष, सरकार समर्थक-विरोधियों की हिंसा में एक सत्ताधारी सांसद समेत अब तक 5 लोगों की हो गई है मौत, वहीं श्रीलंका की पुलिस भी आ गई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और उनके परिवार के साथ, इसके बाद तो पूरे देश में और ज्यादा बदतर हो गए हालात, यहां तक कि हालातों को काबू में करने के लिए बुलानी पड़ी है सेना, आम लोगों ने सत्ताधारी पार्टी के सांसदों और मंत्रियों के अलावा दूसरे नेताओं पर भी शुरू कर दिए हैं हमले, यहां तक कि उग्र भीड़ से बचने के लिए सांसद अमरकीर्ति अथुकोराला ने कर ली खुदकुशी, जबकि हिंसक भीड़ ने दो मंत्रियों के घरों को जला दिया गया आग में

img 20220510 090818
img 20220510 090818

Leave a Reply