रोहित जोशी की बढ़ी मुश्किलें, मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हुए युवती के बयान, कभी भी गिरफ्तार कर सकती है पुलिस: गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की बढ़ी मुश्किलें, रोहित जोशी के खिलाफ रेप केस की जांच अब दिल्ली पुलिस ही करेगी, पहले रविवार को दिल्ली के सदर बाजार पुलिस थाने में जीरो FIR दर्ज कर केस को सवाईमाधोपुर महिला थाना भेजने का किया गया था फैसला, लेकिन अब मामले में आए मोड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने खुद शुरू की मामले की जांच, आज पीड़ित युवती के मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत दर्ज हुए बयान, युवती के धारा 164 के तहत बयान दर्ज होने के बाद अब रोहित जोशी को गिरफ्तार करने के लिए कभी भी जयपुर आ सकती है दिल्ली पुलिस, युवती का पहले ही दिल्ली के हिंदूराव हॉस्पिटल में करवा लिया गया था मेडिकल, दिल्ली पुलिस आती है केन्द्र सरकार के अधीन, इसलिए वहां मंत्री महेश जोशी का प्रभाव नहीं करेगा काम

img 20220509 233308
img 20220509 233308

Leave a Reply