राम के वंशजों को मारने वालों को किसी भी हाल में नहीं करने देंगे रामलला के दर्शन- बीजेपी सांसद की चेतावनी: गोंडा जिले से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना पर बोला हमला, कहा- राम जन्मभूमि आंदोलन साधू-संतों, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद का था आंदोलन, जिस दिन ढांचा गिराया गया शिवसेना का नहीं था कोई सहयोग, मुंबई में राम के वंशजों को मारोगे, ठेले वालों को मारोगे, दवाई जो कराने जाएगा उसको मारोगो, पढ़ाई और सिनेमा में काम करने वालों को मारोगे और यहां आकर राम का दर्शन करोगे. क्या इनको दर्शन करने दिया जाना चाहिए, नहीं, यह आज का मेरा मुद्दा नहीं है बल्कि 2008 से मैं श्रीमान जी को तलाश रहा था कि कहीं मिल जाएं, लेकिन वह मिले नहीं, क्योंकि वह एक दरबे में रहते हैं और मुम्बई में लोगों को पीटते हैं, लेकिन वो मुंबई से बाहर नहीं निकलते, पहली बार निकल रहे हैं मुम्बई छोड़ कर, अयोध्या सबकी है, आइए कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उससे पहले जिनको भी आप ने तकलीफ दी है उनसे मांगनी होगी माफी

img 20220510 101725
img 20220510 101725

Leave a Reply