Thursday, February 6, 2025
spot_img
Home Blog Page 8

महाकुंभ भगदड़ को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये बड़ी अपील

rahul gandhi big statement
rahul gandhi big statement

महाकुंभ भगदड़ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की बड़ी अपील, कहा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें, प्रयागराज के संगम तट पर आज सुबहे करीब 2 बजे मच गई थी भगदड़, इसमें 17 लोगों की मौत हो गई, हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है, वही इस हादसे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है, शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं, इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है, अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं, आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए, VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए

राजस्थान यूथ कांग्रेस में पायलट के ‘सिपहसालारों’ को बड़ी मिली जिम्मेदारी, संभाग सह प्रभारियों की नियुक्ति

rajasthan youth congress
rajasthan youth congress

राजस्थान यूथ कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश यूथ कांग्रेस में नियुक्तियां जारी, अब संभाग सह प्रभारियों की हुई नियुक्ति, 15 संभाग सह प्रभारी हुए नियुक्त, लव चौधरी को बांसवाड़ा जोन की मिली जिम्मेदारी, करतार सिंह गुर्जर को बनाया जयपुर जोन का संभाग सह प्रभारी, देखें पूरी लिस्ट

rajasthan youth congress
rajasthan youth congress

बंदना कुमारी की जीवनी | Bandana Kumari Biography in Hindi

bandana kumari biography in hindi
bandana kumari biography in hindi

Bandana Kumari Latest News – दिल्ली में फ़रवरी के पहले सप्ताह में विधान सभा के चुनाव होने है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1.55 करोड़ है, जिसमें 71.74 लाख महिला मतदाता हैं जबकि 83.89 लाख पुरुष मतदाता. अब यही कारण है कि यहां आप, बीजेपी और कांग्रेस तीनो ही पार्टियां महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई अलग अलग वादे कर रही है. जिसमें आर्थिक सहायता से जुड़े योजनाएं ज्यादा है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जहाँ आम आदमी पार्टी स्त्रियों को 2,100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है तो भाजपा व कांग्रेस ने इन राशियों में और अधिक वृद्धि कर दी है.भाजपा और कांग्रेस ने यह सहायता राशि बढ़ाकर 2,500 रुपये घोषित की है. इतना ही नहीं, सभी पार्टियों ने गर्भवती महिलाओं को नकद सहायता एवं सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का भी वादा किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के एक चरण में 70 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है और इस चुनाव में कुल 210 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि कभी यह सीट बीजेपी का गढ़ हुआ करती थी पर पिछले एक दशक से इस पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. यहां से आप की बंदना कुमारी लगातार जीतती रही है. इस लेख में हम आपको बंदना कुमारी की जीवनी (Bandana Kumari Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

बंदना कुमारी की जीवनी (Bandana Kumari Biography in Hindi)

पूरा नाम बंदना कुमारी
उम्र 50 साल
जन्म तारीख 11 मार्च 1974
जन्म स्थान समस्तीपुर, बिहार
शिक्षा बीए ऑनर्स
कॉलेज बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय,
वर्तमान पद दिल्ली शालीमार बाग से विधायक
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम ब्रज किशोर शर्मा
माता का नाम
पति का नाम सज्जन कुमार
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता दिल्ली
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर
ईमेल

बंदना कुमारी का जन्म और परिवार (Bandana Kumari Birth & Family)

बंदना कुमारी का जन्म 11 मार्च 1974 को बिहार के समस्तीपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम ब्रज किशोर शर्मा है. उनके पति का नाम सज्जन कुमार है.

बंदना कुमारी धर्म से हिन्दू है और जाति से भूमिहार ब्राह्मण हैं. 2020 के हलफनामें के अनुसार उनपर कोई भी आपराधिक मुकदमा देश के किसी भी न्यायालय में लंबित नहीं है.

बंदना कुमारी की शिक्षा (Bandana Kumari Education)

बंदना कुमारी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर से पूरी की थी. बंदना कुमारी ने 1991 में बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल के तहत राम बृक्ष बेनीपुरी स्कूल, मुजफ्फरपुर से इंटरमीडिएट पूरी की है. उसके बाद उन्होंने 1994 में बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से कला में स्नातक (बीए ऑनर्स) की है.

बंदना कुमारी का राजनीतिक करियर (Bandana Kumari Political Career)

बंदना कुमारी मध्यम परिवार से आती है. राजनीति में उनका आना वर्ष 2013 में हुआ था. पहली बार वह आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिसंबर 2013 के विधानसभा चुनाव में खड़ी हुई और जीत गई. इस जीत के साथ ही वह पहली बार दिल्ली के शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुनी गई.

उस चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के तीन बार के विजेता व तत्कालीन विधायक रविंदर नाथ बंसल को 10,651 मतों के अंतर से हराया था. उस चुनाव में बंदना को 47,235 वोट मिले थे.

बंदना कुमारी की जीत आम आदमी पार्टी के लिए असाधारण जीत मानी गई थी क्योकि दिल्ली का शालीमार बाग पिछले कई चुनावों के ध्यान में रखते हुए इसे भाजपा का गढ़ कहा जाता था पर बंदना कुमारी की जीत ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगा दी थी. इस जीत से जहाँ एक ओर आम आदमी पार्टी उत्साह में थी तो वही भाजपा आश्चर्य में थी क्योकि बंदना कुमारी कोई मंझा हुआ नेत्री भी नहीं थी. वह एक सामान्य गृहणी से नेत्री बनी थी. जबकि उस समय के भाजपा के तत्कालीन विधायक रहे रविंदर नाथ बंसल एक मान्य नेता हुआ करते थे.

दिल्ली का शालीमार बाग जो 1993 से भाजपा के पास था अब 2013 से आम आदमी पार्टी के पास चला गया. कभी यह क्षेत्र भाजपा के मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा का निर्वाचन क्षेत्र भी हुआ करता था. साहिब सिंह वर्मा के बाद से भाजपा की इस जीत को रविंदर नाथ बंसल ने विगत पंद्रह वर्षो से कायम रखा था.

उस जीत से खुश होकर आम आदमी पार्टी ने बंदना कुमारी को आम आदमी पार्टी ने उन्हें महिला शाखा का अध्यक्ष बना दिया. अब वह दिल्ली में महिला की सुरक्षा के मुद्दों को उठाना शुरू कर दिया.

इसके बाद 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंदना को शालीमार बाग से आम आदमी पार्टी ने दोबारा से अपना उम्मीदवार बनाया और इस बार वह फिर से जीत गई. उस चुनाव में उन्होंने महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में उन्होंने भाजपा की रेखा गुप्ता को 10,978 मतों के अंतर से हराया. 2015 में दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें पर जीत दर्ज की थी.

इसके बाद 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी बंदना कुमारी को आम आदमी पार्टी ने शालीमार बाग से अपना उम्मीदवार बनाया और इस बार फिर से वह जीत गई. इस जीत के साथ ही वह दिल्ली विधानसभा में तीसरी बार विधायक बनकर आयी.

2020 के विधानसभा चुनाव में बंदना कुमारी ने 3,440 वोटों के अंतर से सीट जीती थी. बंदना को 49.41 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 57,707 वोट मिले. जबकि भाजपा की रेखा गुप्ता को 54,267 वोट (46.46 प्रतिशत) मिले थे.

बंदना कुमारी वर्तमान में भी दिल्ली के शालीमार बाग से विधायक है और इस बार (2025) आम आदमी पार्टी ने उन्हें चौथी बार वहां से अपना उम्मीदवार बनाया है.

दिल्ली का शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र

शालीमार बाग दिल्ली की एक विधानसभा सीट है, जो एक सामान्य सीट है. यह दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. दिल्ली के इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 14 है. वर्ष 2008 के परिसीमन के पहले तक यह  बाहरी दिल्ली का हिस्सा हुआ करता था पर उसके बाद यह चांदनी चौक लोकसभा का हिस्सा बन गया है. शालीमार बाग को शालीमार गार्डन के नाम से पुकारा जाता है. यहां सभी आय वर्ग वाले लोग रहते है और यह दिल्ली का घनी आबादी वाला क्षेत्र है. वर्ष 2013 से पहले तक इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार जीतते रहे है पर उसके बाद से लगातार आप के उम्मीदवार बंदना कुमारी जीतती आ रही है. भाजपा विगत तीनो ही चुनावों में दूसरे स्थान पर रह रही है. इस बार 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप नेता वर्तमान एमएलए बंदना कुमारी, भाजपा नेता रेखा गुप्ता और कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण कुमार जैन के बीच मुकाबला है.

बंदना कुमारी की संपत्ति (Bandana Kumari Net Worth)

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में बंदना कुमारी ने अपनी सम्पत्ति 9 करोड़ 22 लाख रूपये घोषित की थी.

इस लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री बंदना कुमारी की जीवनी (Bandana Kumari Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

राजस्थान बीजेपी ने 7 और जिलाध्यक्ष किए घोषित, देखें पूरी लिस्ट

bjp rajasthan
bjp rajasthan

प्रदेश भाजपा से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी ने 7 और जिलाध्यक्ष किए घोषित, चूरू में बंसत शर्मा, सीकर में मनोज बाटड़ को बनाया BJP जिलाध्यक्ष, पाली में सुनील भंडारी, जालोर में जसराज पुरोहित, जैसलमेर में दलपत मेघवाल, राजसमंद में जगदीश पालीवाल, बांसवाड़ा में पुंजीलाल गायरी को बनाया जिलाध्यक्ष, वही अब तक कुल 23 जिलाध्यक्षों की हो चुकी है घोषणा

दिल्ली चुनाव से पहले हो गया बड़ा खेला! बीजेपी की ये नेता कांग्रेस में हुई शामिल, देखें पूरी खबर

breaking news
breaking news

दिल्ली की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी को दिल्ली में लगा बड़ा झटका, कांग्रेस ने शामिल हुईं बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता निघत अब्बास, प्रवक्ता पवन खेड़ा की मौजूदगी में निघत अब्बास हुई कांग्रेस में शामिल, वही इस दौरान निघत अब्बास ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा- आज सड़क पर चलने वाला मुसलमान डरता है, इसलिए कांग्रेस में शामिल हुई, BJP के मुस्लिम प्रवक्ताओं पर डिबेट में मुस्लिम विरोधी बातें करने का बनाया जाता है दबाव

नगर निगम की बैठक में भिड़े भाजपा-कांग्रेस पार्षद, मेयर सौम्या गुर्जर ने दिया ये बड़ा बयान

breaking news
breaking news

जयपुर में ग्रेटर नगर निगम साधारण सभा की बैठक में हुआ जोरदार हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद भिड़े आपस में, इस दौरान दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच हुई धक्का मुक्की झड़प, वही हंगामा के चलते बैठक को किया अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस-भाजपा पार्षदों के बीच हुई नारेबाजी, वही इस पुरे मामले को लेकर मेयर सौम्या गुर्जर ने दिया बयान, कहा- विकास के लिए कुल 245 एजेंडे थे, सदन की कार्यवही में ऐसी हरकत नहीं देखी जा सकती, सदस्य ही ऐसे करेंगे तो सदन कैसे चलेगा

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच दिल्ली में बीजेपी नेताओं की हुई बड़ी बैठक, देखें पूरी खबर

bhajanlal sharma
bhajanlal sharma

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, वही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच दिल्ली में आज बीजेपी नेताओं के हुई बड़ी बैठक, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के दिल्ली स्थित आवास पर हुई बैठक, इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे मौजूद, करीब एक घंटे से अधिक समय चली बैठक, सांसद भागीरथ चौधरी, सांसद दामोदर अग्रवाल, सांसद CP जोशी, पूर्व सांसद कैलाश चौधरी, सतीश पूनियां और दीप्ति माहेश्वरी भी बैठक में रही मौजूद, सूत्रों के अनुसार बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई है चर्चा, वही माना जा रहा है की राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी को भजनलाल मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह

जेल से नरेश मीणा ने अपने समर्थकों को भेजा ये बड़ा संदेश, कहा- मेरी प्रार्थना है कि…

naresh meena
naresh meena

राजस्थान उपचुनाव के दौरान हुए ‘थप्पड़ कांड’ के आरोपी नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, नरेश मीणा ने जेल से अपने समर्थकों को भेजा संदेश, आरोपी नरेश मीणा ने कहा- प्रिय साथियों, मैं, नरेश मीणा, आप सभी को यह संदेश जेल से भेज रहा हूं, आप सभी भाइयों और साथियों से मेरी एक विनम्र प्रार्थना है कि कृपया जेल में मुझसे मिलने का न करें प्रयास, यहां मिलने की अनुमति नहीं दी जाती है, और आप सबका यहां आना और निराश होकर लौटना मुझे बिल्कुल भी नहीं लगता अच्छा, आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप निराश न हों और पूरी एकजुटता व मजबूती के साथ अपने-अपने क्षेत्र में करें कार्य, आगामी 25 फरवरी की रणनीति के लिए भाईसाहब प्रहलाद गुंजल जी से मार्गदर्शन लें और उन्हें हर संभव समर्थन दें, याद रखें, आप सभी के प्रयास और मजबूती ही मुझे और अधिक मजबूत बनाएंगे, नरेश मीणा ने आगे लिखा- हमारा उद्देश्य बड़ा है, और हमें संगठित होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना है, बाहर आप जितना मजबूती से काम करेंगे, उतना ही मैं यहां जेल के भीतर मजबूती से खड़ा रहूंगा, आप सभी का सहयोग और समर्थन मेरी सबसे बड़ी है ताकत, इंकलाब जिंदाबाद..

महाकुंभ पर टिप्पणी कर फिर से ‘सॉफ्ट हिन्दूत्व’ के फेर में फंस गयी है कांग्रेस!

malikarjun kharge and rahul gandhi
malikarjun kharge and rahul gandhi

कांग्रेस पर ‘सॉफ्ट हिन्दूत्व’ को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी भी चुनावी माहौल में कांग्रेस की इस कमी को भुनाते हुए फ्रंट फुट पर खेलती है. यूपी में सीएम योगी हो या फिर केंद्र में अमित शाह, सभी ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर बैक फुट पर धकेला है. अभी दिल्ली में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की महाकुंभ पर की गयी टिप्पणी ने नया विवाद ​छेड़ दिया है. इसका सीधा असर दिल्ली चुनावों में देखने को भी मिल सकता है. वहीं बीजेपी ने इसे हिंदूओं से नफरत करार देकर मौके को भुनाने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: ‘महाकुंभ को खेल का आयोजन न बनाएं..’ अखिलेश ने किसपर साधा ये तीखा निशाना

दरअसल, मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस की ओर से ‘जय बापू जय भीम जय संविधान’ रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान खड़गे ने संविधान और बाबा साहब को लेकर बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मनुवाद पर चलने से गरीबों का सत्यानाश हो जाएगा. इसी दौरान उन्होंने महाकुंभ पर भी टिप्पणी कर दी. मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रयागराज में महाकुंभ के बीच खरगे ने सवाल उठाया कि क्या गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है, खाना मिलता है?

हाथ जोड़कर माफी भी मांगी

विवाद बढ़ने पर उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि वह किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह कहते हुए एक बहस छेड़ दी कि अगर बच्चा भूखा मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है, तो ये लोग जाकर हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं, कंपटीशन में डुबकी मार रहे हैं. जब तक टीवी में अच्छा नहीं आता है, तब तक डुबकी मारते रहते हैं. ऐसे लोगों से देश की भलाई होने वाली नहीं है.

नई मुस्लिम लीग बन चुकी कांग्रेस

खड़गे के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर आक्रमक हो गयी. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नई मुस्लिम लीग बन चुकी है. बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने खरगे के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बोल खरगे जी रहे हैं, पर शब्द गांधी परिवार के हैं. आखिर कांग्रेस को हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है? 144 साल में एक बार महाकुंभ आता है, लेकिन कांग्रेस के नेता इस तरह बौखला गए हैं कि हिंदुओं को कोस रहे हैं. पहले कांग्रेस के हुसैन दलवी ने कुंभ को बुरा-भला कहा, और अब स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस अब नई मुस्लिम लीग बन गई है. यह पार्टी देश के लिए नासूर बन चुकी है. इसका लुप्त होना ही सभी के हित में है.’

महाकुंभ का मजाक उड़ा रहे खड़गे

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कहा कि महाकुंभ करोड़ों वर्षों सनातन आस्था का प्रतीक है, कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष इसका मजाक और माखौल उड़ा रही है. महाकुंभ स्नान को लेकर मल्लिकाकार्जुन खड़गे जी का बयान अत्यंत शर्मनाक है. उन्होंने पूछा कि क्या इफ्तार पार्टी और हज यात्रा के लिए भी कांग्रेस पार्टी यही शर्मनाक बयान दे सकती है? संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को इस पर सफाई देनी चाहिए.

दिल्ली चुनाव: मनीष सिसोदिया को लेकर केजरीवाल ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

arvind kejriwal and manish sisodia
arvind kejriwal and manish sisodia

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया आगामी सरकार में डिप्टी सीएम बनने वाले हैं. सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आज पूरी दिल्ली में यह चर्चा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनने जा रही है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि हो सकता है कि कुछ सीटों में ‘थोड़ा ऊपर-नीचे हो, लेकिन यह तय है कि आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी. केजरीवाल के साथ सिसोदिया ने भी माना कि इस बार आप की सीटें कम हो सकती हैं.

केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया, जो आगामी सरकार में डिप्टी सीएम बनने वाले हैं, आपकी विधानसभा के विधायक होंगे. जब डिप्टी सीएम आपकी विधानसभा से होगा, तो हर अधिकारी आपके फोन पर काम करने के लिए मजबूर होगा. कोई अधिकारी यह हिम्मत नहीं करेगा कि आपके फोन का जवाब न दे. उन्होंने जंगपुरा में विपक्षी उम्मीदवार पर ‘गुंडागर्दी और दूसरों की ‘प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया.

बीजेपी वालों राजनीति छोड़ो..

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैंने बार-बार बीजेपी वालों से कहा, राजनीति छोड़ो, जनता के लिए काम करो. मैंने कहा, मोहल्ला क्लिनिक बनवा देता हूं, लेकिन उन्होंने नहीं बनने दिए. मैंने कहा, सीसीटीवी कैमरे लगवा देता हूं, लेकिन नहीं लगने दिए. मैंने कहा, सड़कें बनवा देता हूं, पर वह भी नहीं बनने दीं. मैंने कहा, सफाई करवा देता हूं, लेकिन उन्होंने वह भी नहीं किया. मैंने कहा, पानी की समस्या हल कर देता हूं, लेकिन उन्होंने वह भी नहीं किया.’

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से क्यों मांगी माफी, बीजेपी को बताया कीचड़

आप सुप्रीमो ने दावा किया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं, वहां की हालत बहुत खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछली बार दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें दी थीं और आठ सीटें बीजेपी ने जीत ली थीं. आप देख सकते हैं कि उन विधानसभाओं का क्या हाल है, जैसे – गांधीनगर, विश्वास नगर, रोहिणी, करावल नगर. सड़कों पर गंदगी फैली है, सीवर का पानी बह रहा है, हर जगह गंदगी ही गंदगी है. इन आठ सीटों पर जो विधायक थे, उन्होंने पांच साल तक सिर्फ मेरे खिलाफ लड़ाई की, कोई काम नहीं किया.

दिल्ली में बन रही आप’की सरकार

चुनावी सभा को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमारी सरकार बन रही है, यह बात बीजेपी के कार्यकर्ता भी कहते हैं. वे कहते हैं कि सरकार आम आदमी पार्टी की बनेगी पर सीटें कम हो जाएंगी. मैं कहता हूं कि सरकार तो बन रही है. पूरी दिल्ली मिलकर अरविंद केजरीवाल की सरकार बना रही है.

विज्ञापन

Google search engine
Google search engine
Google search engine

मिनी टॉक्स

विज्ञापन

Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine