दिवंगत रामेश्वर डूडी को संसद में श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने भड़के बेनीवाल, स्पीकर को पत्र लिख कर की ये मांग

40694839 8ae4 427d b5ed 664a6dbf72fb
40694839 8ae4 427d b5ed 664a6dbf72fb

नागौर सांसद और आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल का बयान, सांसद बेनीवाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से की बड़ी मांग, दिवंगत नेता रामेश्वर डूडी को संसद श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने पर भड़के हनुमान बेनीवाल, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी, कल दिनांक 01/12/2025 को संसद का शीतकालीन सत्र प्रारम्भ हुआ और सदन की परम्परा के अनुसार आपने सत्र के प्रथम दिन लोक सभा के पूर्व सम्मानित सांसद जो दिवंगत हो गए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, मगर मुझे यह लिखते हुए खेद है कि आप द्वारा बीकानेर से पूर्व सांसद ,राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष तथा हमारी किसान कौम के दिग्गज नेता स्वर्गीय रामेश्वर जी डूडी का आपने जिक्र तक नहीं किया जिससे प्रदेश व देश के किसान वर्ग में भारी रोष व्याप्त है, सांसद बेनीवाल ने कहा- चूंकि आप संवैधानिक पद पर विराजमान है, आप स्वयं राजस्थान से आते है और स्वर्गीय रामेश्वर जी डूडी भी राजस्थान से आते थे और आप उन्हें व्यक्तिगत रूप भी जानते थे ऐसे में यह जो चूक हुई वो किस स्तर पर हुई है उसका जवाब देश का किसान इस सदन के सचिवालय से भी मांग रहा है , मेरा आपसे आग्रह है कि कल दिनांक 03/12/2025 को जब सदन की कार्यवाही प्रारम्भ हो तब आप स्वर्गीय रामेश्वर जी डूडी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही प्रारम्भ करें ताकि इस सदन की परम्परा कायम रहें

img 2061
img 2061
Google search engine