लोकसभा में सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाया ये बड़ा मुद्दा, सरकार से की बड़ी मांग, देखें पूरी खबर

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया एक महत्वपूर्ण मुद्दा, सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज लोकसभा के शून्यकाल में रूस में फंसे हुए 61 भारतीय नागरिकों के वतन वापसी की उठाई मांग, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- रूस में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के नागरिक स्टडी वीजा और वर्क वीजा पर रूस गए थे, परंतु एजेंटों द्वारा धोखे से उन्हें युद्ध क्षेत्र में भेज दिए जाने की गंभीर जानकारी उन्हें प्राप्त हुई और उनके परिजनों ने भी मुझसे मुलाकात की,प्रभावित परिवारों से प्राप्त विवरणों के अनुसार राजस्थान के मनोज सिंह शेखावत, अजय कुमार, संदीप सूंडा, महावीर प्रसाद, करमचंद तथा अन्य राज्यों के कुल 61 युवक पिछले कई महीनों से रूस-यूक्रेन युद्ध में जबरन सैन्य गतिविधियों में लगाए गए हैं और 3 से 4 महीनों से उनका अपने परिवारों से कोई संपर्क नहीं हुआ है, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- इन परिवारों ने 3 नवंबर और 1 दिसंबर को दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरना देकर अपनी पीड़ा और चिंता सरकार तक पहुँचाई है, इस विषय की सूचना मेरे द्वारा भी विदेश मंत्रालय को दी जा चुकी है, वर्तमान में आवश्यक है कि इन भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और रूस सरकार से तत्काल वार्ता कर इन्हें युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकालकर स्वदेश वापसी की ठोस पहल की जाए, एजेंटों द्वारा युवाओं को नौकरी और सामान्य कार्य का झांसा देकर फ्रंटलाइन पर भेजा जाना अत्यंत गंभीर आपराधिक कृत्य है, जिस पर भी त्वरित कार्रवाई आवश्यक है, देखें सांसद हनुमान बेनीवाल का वीडियो

Google search engine