कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते हुए AI जनरेटेड वीडियो किया पोस्ट, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक्स पर पीएम मोदी का 6 सेकेंड का AI वीडियो किया शेयर, इसमें PM को चायवाला दिखाया गया , उनके हाथ में चाय की केतली है, दूसरे हाथ में ग्लास है, AI वीडियो में मोदी को जोर-जोर से ‘चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए’ बोलते दिखाया गया गया, AI वीडियो में PM मोदी चल रहे है रेड कारपेट पर, उनके पीछे भारत सहित कई देशों के लगे हैं झंडे, इनमें भाजपा का भी झंडा है, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘अब ई कौन किया बे, वही इस वीडियो को लेकर अब बीजेपी है कांग्रेस पर हमलावर, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे शर्मनाक बताया, उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा- नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती, जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी, देखें वीडियो
https://x.com/NayakRagini/status/1995952364214513717?s=20




























