क्या झारखंड में JMM-कांग्रेस का टूटेगा गठबंधन? BJP के साथ मिलकर हेमंत सोरेन बनाएंगे सरकार?

jharkhand politics
jharkhand politics

झारखंड की सियासत से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदलने की अटकलें हुई तेज, कयास ये लगाए जा रहे है कि आने वाले समय में झारखंड के राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा और बीजेपी मिलकर प्रदेश में बना सकती है सरकार, सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के 5 दिन से दिल्ली में रहने और गृह मंत्री अमित शाह की राज्यपाल से मुलाकात के बाद शुरू होने लगी चर्चा, वही अब सभी के मन में उठ रहे है सवाल कि क्या झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा BJP के साथ मिलकर बनाएगी सरकार? इन अटकलों पर जेएमएम प्रवक्ता की सफाई भी आई है सामने, मनोज पांडे ने कहा- बीजेपी और जेएमएम के साथ में आने की नहीं है कोई संभावना, ये निराधार अफवाहें हैं, सरकार अपना कार्यकाल करेगी पूरा, ये चर्चाएं कहां से आती हैं? ये क्यों उठती हैं? मुझे एक कारण बताएं कि गठबंधन क्यों टूटेगा और हम किसी अन्य पार्टी में क्यों शामिल होंगे, कोई संभावना नहीं है, सरकार अपना कार्यकाल करेगी पूरा, गठबंधन को जनादेश मिला है, हम इसका करते हैं सम्मान, वह सीएम हेमंत सोरेन हैं दिल्ली में, दिल्ली जाने के कई कारण हैं, व्यक्तिगत से लेकर अन्य कारण, ये निराधार अफवाहें हैं, हमारे नेता हेमंत सोरेन हर चीज की समीक्षा करेंगे,वह उचित समय पर उचित निर्णय लेंगे

Google search engine