मंत्रिमंडल ‘पुनर्गठन’ के लगातार लटकने पर बीजेपी का तंज- ‘ये ही है गहलोत साहब का स्टाइल’: कांग्रेस में मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर चल रही रस्साकशी पर बीजेपी की चुटकी, बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान- ‘प्रदेश के कई विधायक आशा लगाए बैठे हैं कि जल्द ही होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, उन्हें मंत्री बनने का मिलेगा मौका, कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस उम्मीद में हैं बैठे कि बोर्ड और निगमों में भी उन्हें मिल जाएगी जगह, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यशैली है कुछ ऐसी पहले अब 6 जिलों में करवाएंगे पंचायत चुनाव, उसके बाद फिर होगा विधानसभा का सत्र, फिर बाकि बचे 6 जिलों में होंगे पंचायत चुनाव’, तंज कसते हुए विधायक रामलाल शर्मा ने कहा- ‘गहलोत सरकार की मंशा केवल अपना कार्यकाल करना है पूरा, कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रहे अंतर्द्वंद को सरकार नहीं करता चाहती खत्म नहीं, ना ही जनता की समस्याओं का समाधान करने की है सरकार की मंशा’ रामलाल शर्मा ने कहा- ‘इन सब का खामियाजा भुगत रही है प्रदेश की जनता, प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी भी कलम बंद करके आराम से बैठे हैं कुर्सियों पर, अधिकारी किसी भी तरह से निर्णय लेने में नहीं है सक्षम’
RELATED ARTICLES