‘केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी को कमजोर करने का किया है दुस्साहस’- पायलट: तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान दिल्ली सीमाओं पर है आंदोलनरत, किसान आंदोलन के समर्थन एवं तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ सचिन पायलट ने ट्वीट कर साधा निशाना, कहा- ‘केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कानूनों के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी कृषि व किसान को कमजोर करने का किया है दुस्साहस, पिछले 8 महीनों से अपने हक के लिए सड़कों पर आंदोलित किसान की आवाज को दबाना चाहती है सरकार, लेकिन आज पूरा देश खड़ा है इस संघर्ष मे किसानों के साथ’, इससे पहले आज सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता जंतर मंतर पर चल रही ‘किसान संसद’ में हुए थे शामिल