विश्व आदिवासी दिवस को भव्य बनाने में जुटे किरोड़ी मीणा, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ‘मीणा हाईकोर्ट’: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे ‘मीणा हाईकोर्ट’, 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले आयोजन की तैयारियों का ले रहे जायजा, आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया डॉ. किरोड़ी मीणा ने, इस बार ‘मीणा हाइकोर्ट’ में होगा आदिवासी महाकुंभ, आयोजन के कर्ताधर्ता हैं किरोड़ी लाल मीणा, आदिवासी दंगल सहित सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित, आमागढ़ विवाद में किरोड़ी मीणा की जीत के बाद इस आयोजन का बढ़ गया है महत्व, आमागढ़ प्रकरण के बाद समाज में एकजुटता दिखाने के लिए आयोजन का बढ़ा महत्व, दौसा जिले के नांगल राजावतान में प्यारीवास स्थित ‘मीणा हाइकोर्ट’ में 9 अगस्त को होगा विश्व आदिवासी दिवस, मीणा समाज की ओर से यहां दूसरी बार आदिवासी दिवस पर हो रहा है बड़ा आयोजन, इससे पहले 2 साल पहले 2019 में सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पहल पर ही पहली बार हुआ था बड़ा आयोजन, पिछली बार कोविड प्रोटोकॉल के चलते नहीं हो पाया था भव्य आयोजन, लेकिन इस बार किरोड़ी मीणा नहीं छोड़ेंगे कोई कसर
RELATED ARTICLES