Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सदन में बिगड़ा BJP का फ्लोर मैनेजमेंट, डोटासरा का तंज- मैडम के...

सदन में बिगड़ा BJP का फ्लोर मैनेजमेंट, डोटासरा का तंज- मैडम के खिलाफ थे अब ये आपस में लड़ रहे: सदन के नियमों पर पक्ष-विपक्ष में हुई नोंकझोंक,राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यलाय संशोधन विधेयक 2020 के खंड-3 के संशोधन पर पक्ष -पक्ष में हुई नोंक-झोंक, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और राठौड़ ने जताई नाराजगी, मंत्री कल्ला की सफाई पर मान गए कटारिया लेकिन राठौड़ ने फिर भी उठाई आपत्ति, कटारिया और राठौड़ में इसको लेकर हुई कुछ बातचीत, इस पर जमकर बरसे डोटासरा- उपनेता मांग कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष सुन नहीं रहे, इन दोनों का झगड़ा हम क्यों सुने, क्यों टाइम वेस्ट कर रहे हैं सदन का, रघु शर्मा बोले- ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा नेता प्रतिपक्ष और उप नेता दोनों झगड़ा कर रहे हो, एक दूसरे की बात मानने को नहीं हैं तैयार’, इस बीच बोल पड़े डोटासरा- ‘अब तक तो ये मैडम के खिलाफ थे अब ये आपस में ही लड़ने लग गए’, इस पर कटारिया ने किया पलटवार- इनको और कुछ नहीं दिखता, झगड़ा ही झगड़ा दिमाग में है घुसा, इस बीच राठौड़ ने कर दी वॉक आउट की घोषणा, उनके पीछे-पीछे कटारिया भी चल दिए, इस पर डोटासरा ने फिर किया कसा तंज- ‘नेता प्रतिपक्ष के होते हुए उपनेता कर रहा है वॉक आउट, कटारिया जी भी उनके पीछे-पीछे जा रहे, विपक्ष खत्म’, कई दिनों बात विधानसभा में बिगड़ा है बीजेपी का फ्लोर मैनेजमेंट

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
डेंगू और मौसमी बीमारियों के पैर पसारने पर CM गहलोत ने जताई चिंता, सावधानी बरतने का आह्वान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट- ‘मानसून में डेंगू बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव की है आवश्यकता, उत्तर प्रदेश-मध्यप्रदेश में डेंगू बुखार के मामलों में वृद्धि है हुई, प्रदेश में भी डेंगू बुखार के मिले हैं कुछ मरीज, राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर उठाए कदमों और आमजन के सहयोग से कोविड-19 के नियंत्रण में देश में अग्रणी रहा है राजस्थान’, सीएम गहलोत ने लिखा- ‘डेंगू बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों (वायरल सहित) के नियंत्रण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा लगातार दिये जाते हैं निर्देश, वर्तमान में सैकडों मरीज आने लगे हैं अस्पतालों में’, सीएम गहलोत ने डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए निम्न सावधानियों का ध्यान रखने का किया आह्वान- ‘अपने घरों के आस-पास एकत्र ना होने दें पानी, कूलर/टंकियों को नियमित रूप से करें साफ, पांव तक पूरे कपड़े पहनें, पानी एकत्र होने के स्थानों पर डालें केरोसीन/जला हुआ तेल आदि, किसी प्रकार के लक्षण होने पर दिखाएं डॉक्टर को’, यूपी, मध्यप्रदेश और प. बंगाल सहित अन्य राज्यों में अचानक बढ़ गया है डेंगू का प्रकोप, केंद्र सरकार ने भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर डेंगू जैसी वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर गतिविधियों में तेजी लाने पर दिया है जोर
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img