सदन में बिगड़ा BJP का फ्लोर मैनेजमेंट, डोटासरा का तंज- मैडम के खिलाफ थे अब ये आपस में लड़ रहे: सदन के नियमों पर पक्ष-विपक्ष में हुई नोंकझोंक,राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यलाय संशोधन विधेयक 2020 के खंड-3 के संशोधन पर पक्ष -पक्ष में हुई नोंक-झोंक, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और राठौड़ ने जताई नाराजगी, मंत्री कल्ला की सफाई पर मान गए कटारिया लेकिन राठौड़ ने फिर भी उठाई आपत्ति, कटारिया और राठौड़ में इसको लेकर हुई कुछ बातचीत, इस पर जमकर बरसे डोटासरा- उपनेता मांग कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष सुन नहीं रहे, इन दोनों का झगड़ा हम क्यों सुने, क्यों टाइम वेस्ट कर रहे हैं सदन का, रघु शर्मा बोले- ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा नेता प्रतिपक्ष और उप नेता दोनों झगड़ा कर रहे हो, एक दूसरे की बात मानने को नहीं हैं तैयार’, इस बीच बोल पड़े डोटासरा- ‘अब तक तो ये मैडम के खिलाफ थे अब ये आपस में ही लड़ने लग गए’, इस पर कटारिया ने किया पलटवार- इनको और कुछ नहीं दिखता, झगड़ा ही झगड़ा दिमाग में है घुसा, इस बीच राठौड़ ने कर दी वॉक आउट की घोषणा, उनके पीछे-पीछे कटारिया भी चल दिए, इस पर डोटासरा ने फिर किया कसा तंज- ‘नेता प्रतिपक्ष के होते हुए उपनेता कर रहा है वॉक आउट, कटारिया जी भी उनके पीछे-पीछे जा रहे, विपक्ष खत्म’, कई दिनों बात विधानसभा में बिगड़ा है बीजेपी का फ्लोर मैनेजमेंट
RELATED ARTICLES