डेंगू और मौसमी बीमारियों के पैर पसारने पर CM गहलोत ने जताई चिंता, सावधानी बरतने का आह्वान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट- ‘मानसून में डेंगू बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव की है आवश्यकता, उत्तर प्रदेश-मध्यप्रदेश में डेंगू बुखार के मामलों में वृद्धि है हुई, प्रदेश में भी डेंगू बुखार के मिले हैं कुछ मरीज, राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर उठाए कदमों और आमजन के सहयोग से कोविड-19 के नियंत्रण में देश में अग्रणी रहा है राजस्थान’, सीएम गहलोत ने लिखा- ‘डेंगू बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों (वायरल सहित) के नियंत्रण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा लगातार दिये जाते हैं निर्देश, वर्तमान में सैकडों मरीज आने लगे हैं अस्पतालों में’, सीएम गहलोत ने डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए निम्न सावधानियों का ध्यान रखने का किया आह्वान- ‘अपने घरों के आस-पास एकत्र ना होने दें पानी, कूलर/टंकियों को नियमित रूप से करें साफ, पांव तक पूरे कपड़े पहनें, पानी एकत्र होने के स्थानों पर डालें केरोसीन/जला हुआ तेल आदि, किसी प्रकार के लक्षण होने पर दिखाएं डॉक्टर को’, यूपी, मध्यप्रदेश और प. बंगाल सहित अन्य राज्यों में अचानक बढ़ गया है डेंगू का प्रकोप, केंद्र सरकार ने भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर डेंगू जैसी वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर गतिविधियों में तेजी लाने पर दिया है जोर
RELATED ARTICLES