RPSC को बनाया ‘नाथी का बाड़ा’, कर्मचारी चयन बोर्ड में हुआ भ्रष्टाचार अब RSLDC..-लाहोटी: फिर विधानसभा में गूंजा नाथी का बाड़ा, भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने उठाए बेरोजगारी भत्ते, भर्तियों से जुड़े मुद्दे, लाहोटी ने विधानसभा में कहा- ‘राज्य सरकार ने RPSC को बना दिया ‘नाथी का बाड़ा’ कर्मचारी बोर्ड में भ्रष्टाचार हुआ अब RSLDC.. किस ओर जा रही है सरकार?, बेरोजगारी भत्ते को लेकर लाहोटी ने सरकार को घेरा- ‘राजस्थान में बेरोजगारी ले चुकी है विकराल, यदि सरकार भत्ता नहीं दे सकती तो जनता से कहे कि खजाना है खाली, प्रदेश में 40 लाख युवा हैं बेरोजगार, चुनावी वादा भूली सरकार, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर दिखाया ठेंगा,’ लाहोटी ने राज्य सरकार को दी चुनौती- ‘यदि सरकार के पास नहीं हैं बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े तो हमें 15 दिन दें हम सभी आंकड़े कर देंगे पेश, 42 लाख युवाओं ने भर्ती के लिए भरे हैं फॉर्म ये सभी हैं बेरोजगार हैं, चुनावी वादे नहीं तो बजट घोषणाएं तो करें पूरी’
RELATED ARTICLES