‘बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा हैं झूठ के जनरेटर’, होटल फेयर माउंट में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले डोटासरा— क्या सचिन पायलट को नहीं रहा राजस्थान की पुलिस पर भरोसा, हरियाणा पुलिस पर क्या है इतना भरोसा, हरियाणा सरकार द्वारा विधायकों की क्यों की जा रही है विशेष मदद, बाड़ेबंदी में कैद विधायकों को गुप्त रास्ते निकाल दिया गया होटल से, संबित पात्र बोल रहे झूठ, पीएम से की मांग, अगर बीजेपी नहीं है षड्यंत्र में शामिल तो बताए कि विधायकों को चोर दरवाजे से निकालकर एसओजी को होटल के बाहर रोकने का कुकृत्य क्यों किया, एक तरफ हम भगोडो को विदेशों से लाने की बात करते हैं, दूसरी तरफ एसओजी हरियाणा में पूछताछ के लिए जाती है तो उनको रोका जाता है

Dotasara
Dotasara
Google search engine