‘राजस्थान में होनी चाहिए राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश’, प्रदेश के सियासी घमासान पर मायावती का तीखा वार, बोलीं बसपा सुप्रीमो- आपसी उठा-पठक व सरकारी अस्थिरता के हालातों को देखते हुए राज्यपाल करें राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश, ताकि न हो राज्य में लोकतंत्र की दुर्दशा, सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा— गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कराया कांग्रेस में शामिल, अब जग-जाहिर फोन टेप कराकर किया गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम, प्रदेश में जारी है राजनीतिक गतिरोध
RELATED ARTICLES