भाजपा अध्यक्ष ने उठाया अमित शाह का जूता, मचा बवाल, बोली TRS- गुलामीगिरी अपने श्रेष्ठतम रूप में: अमित शाह के तेलंगाना दौरे के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा शाह का जूता उठाकर ताजा की गुलामीगिरी की याद! वीडियो के वायरल होने के बाद मचा सियासी बवाल, सत्ताधारी टीआरएस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय के साथ अमित शाह की एक क्लिप शेयर कर किया दावा, भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय द्वारा अमित शाह का जूता उठाने का किया जा रहा है दावा, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, जैसे ही शाह मंदिर से बाहर आते हैं तो बंडी को शू-स्टैंड की तरफ देखा जा रहा है भागते हुए, इसके बाद वह वहां से जूता उठाकर अमित शाह के पैरों की तरफ सरका देते हैं, इस वीडियो को शेयर करते हुए बोली TRS- ‘गुलामीगिरी अपने श्रेष्ठतम रूप में, गुजराती नेताओं के पैरों की तरफ जूते सरकाना तेलंगाना के आत्मसम्मान को करता है प्रदर्शित? संजय ने तेलंगाना के आत्मसम्मान को गुजरात और नई दिल्ली के नेताओं के सामने रख दिया गिरवी,’ वहीं बोली कांग्रेस- भाजपा में बैकवर्ड क्लास नेताओं का क्या है हाल, सच देख लीजिए

भाजपा अध्यक्ष ने उठाया अमित शाह का जूता
भाजपा अध्यक्ष ने उठाया अमित शाह का जूता
Google search engine