देश के कई सियासी दिग्गजों के साथ अब बीजेपी के राष्ट्रियाध्यक्ष जेपी नड्डा भी हुए कोरोना संक्रमित: देशभर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, आम जनता के साथ कई सियासी दिग्गज भी आ रहे कोरोना की चपेट में, इसी कड़ी में अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पाए गए कोरोना संक्रमित, नड्डा ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने करवाया अपना कोविड टेस्ट, मेरी कोरोना रिपोर्ट आई है पॉज़िटिव, हालांकि अभी मैं कर रहा हूं स्वस्थ महसूस, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को कर लिया है आइसोलेट, पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी आए हैं मेरे संपर्क में, उनसे अनुरोध है कि वे भी करवा लें अपनी जाँच,’ बीजेपी सहित सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने की नड्डा के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना