सीएम गहलोत ने दी किसानों को बड़ी राहत, पाला व ओलावृष्टि से फसल खराबे की विशेष गिरदावरी के निर्देश: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, प्रदेश के विभिन्न जिलों में जारी शीतलहर, पाले एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान को लेकर सीएम गहलोत ने दिए निर्देश, किसानों को राहत देने के लिए तुरंत प्रभाव से विशेष गिरदावरी कराने के दिए निर्देश, सीएम गहलोत ने निर्देश देते हुए कहा- ‘खराबे का आकलन कर प्रभावित काश्तकारों को नियमानुसार मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द किया जाए पूरा, निर्देश पर राजस्व विभाग ने जिला कलेक्टरों को उनके जिले में रबी फसल 2021-22 (संवत् 2078) में बोयी गई फसलों में हुए नुकसान की शीघ्र विशेष गिरदावरी करवाने के दिए निर्देश, इसकी रिपोर्ट संयुक्त शासन सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाने के दिए गए हैं निर्देश, प्रदेश के विभिन्न जिलों में शीतलहर, पाले एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की मिली है प्रारम्भिक सूचना, इसके आधार पर विशेष गिरदावरी कर जल्द से जल्द रिपोर्ट भिजवाने के दिए हैं निर्देश दिए, रिपोर्ट के आधार पर जल्द की जाएगी मुआवजे की कार्यवाही

img 20220110 wa0265
img 20220110 wa0265
Google search engine