बिहार की सियासत पर कोरोना का साया, मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के बाद अब सीएम नीतीश कुमार भी हुए संक्रमित: बिहार की सियासत पर गहराया कोरोना का साया, सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत कई मंत्री हाल ही में पाए गए थे कोरोना संक्रमित, अब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हो गए हैं कोरोना संक्रमित, चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही आइसोलेशन में हैं नितीश कुमार, मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा ट्वीट कर दी गई इसकी जानकारी, इससे पहले नीतीश मंत्रिमंडल के कई सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया है कोरोना ने, पांच जनवरी को सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्रीयों ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की से साझा की थी सूचना, वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय भी पाए गए हैं कोरोना पॉजिटव, इसके अलावा विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत राज्य सरकार के मंत्रियों में अमरेंद्र प्रताप, शाहनवाज हुसैन, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, मुकेश सहनी भी हुए हैं कोरोना पॉजिटिव, वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना जांच में अब हो गए हैं निगेटिव, ललन सिंह ने बीती चार जनवरी को अपने पॉजिटिव होने की दी थी सूचना